होटल में पत्नी की बेवफाई का खुलासा, जब पति पहुंचा तो नग्न हालत में प्रेमी ने हाईवे पर लगाई दौड़

जब पति ने होटल के कमरे का दरवाजा खुलवाया, तो अंदर का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गया. पति और परिजनों ने प्रेमी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नग्न अवस्था में ही भागने में सफल रहा और होटल से हाईवे तक दौड़ता चला गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हापुड़:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिम्भावली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ एक होटल में थी, जब उसके पति ने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ वहां छापा मारा. पति को देखते ही महिला बाथरूम में छिप गई, जबकि प्रेमी पिटाई के डर से नग्न अवस्था में ही होटल से भाग निकला और हाईवे तक दौड़ता रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र की रहने वाली इस महिला का अपने पति और ससुराल वालों के साथ पहले से विवाद चल रहा था. महिला ने अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ पहले ही एक एफआईआर दर्ज कराई थी. पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और गुरुवार दोपहर को उसे सूचना मिली कि पत्नी सिम्भावली के एक होटल में है. इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ होटल पहुंच गया.

जब पति ने होटल के कमरे का दरवाजा खुलवाया, तो अंदर का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गया. पति और परिजनों ने प्रेमी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नग्न अवस्था में ही भागने में सफल रहा और होटल से हाईवे तक दौड़ता चला गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से फैल रहा है. पुलिस के अनुसार, इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और शिकायत (तहरीर) मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


 

Featured Video Of The Day
Corruption Case: खुला 'तहखाना'..मिला 'खजाना', डिप्टी रेंजर की काली कमाई का 'कुबेर' EXPOSED