बेड के अंदर से निकला बीवी का बॉयफ्रेंड, पति ने करवा दी शादी, देखिए VIDEO

शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचे प्रेमी को महिला ने अपने बेड के नीचे छिपा दिया था. घरवालों ने उसे बेड से निकालकर दोनों की शादी करा दी. महिला के बेड से प्रेमी के निकलने का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेड में छिपा महिला का प्रेमी और बाहर निकलने पर मुंह छिपाता युवक.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अयोध्या के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला के प्रेमी को उसके घर के बेड से छिपा पाया गया था.
  • महिला का पति गल्फ कंट्री में कार्यरत है और महिला ससुराल में ससुर-सास के साथ रह रही थी.
  • जब परिवार वालों को शक हुआ तो उन्होंने महिला के कमरे का दरवाजा खटखटाया और बेड खोला तो प्रेमी निकला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अयोध्या:

यूपी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला का प्रेमी उसके घर में बेड से मिला. शादीशुदा महिला का प्रेमी उससे मिलने उसके घर पहुंचा था. घर वालों को शक हुआ तो उन्होंने बहू के कमरे का दरवाजा खटखटाया, इसके बाद बहू ने प्रेमी को अपने कमरे के बेड में छिपा दिया था. लेकिन घर वालों ने जब बेड खोला तो उससे महिला का प्रेमी निकला. बेड के अंदर से महिला के प्रेमी के निकलने का वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

अयोध्या के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र का मामला

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना यूपी के अयोध्या का है. जहां एक विवाहिता प्रेमिका से मिलने उसका प्रेमी पहुंचा था. प्रेमी की पहचान अलीम के रूप में हुई है. घटना अयोध्या के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव का है. महिला के बेड से बॉयफ्रेंड के निकलने की बात सामने आने के बाद महिला की शादी उसी प्रेमी से करवा दी गई. 

महिला का पति दुबई में करता है काम

बताया गया कि महिला का पति गल्फ कंट्री में काम करता है. वह वहां ससुर-सास के साथ रह रही थी. इसी बीच उसका प्रेमी से मिलना-जुलना भी चल रहा है. हद तो तब हो गई जब महिला का प्रेमी उसके बेड से निकला. इसके बाद महिला के पति-ससुर ने महिला की शादी उसी प्रेमी से करवा दी. 

बेड से प्रेमी को निकालने का वीडियो वायरल

महिला के बेड से प्रेमी के निकलने का 38 सेकेंड का वीडियो सामने आया है,  जिसमें अलीम नामक प्रेमी को महिला के घर वाले बेड के बॉक्स से निकाल रहे हैं. 

दोनों परिवारों की रमामंदी से कराई गई शादी

महिला के ससुर ने कहा कि मेरा बेटा दुबई में काम करता है. बेटे, बहू के पिता की रजामंदी के बाद हम दोनों पक्षों ने उसकी की शादी आलिम से कराई. लोगों ने बताया कि महिला के पति ने भी वीडियो कॉल से दोनों को शादी की बधाई दी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IndiGo Crisis के बीच मदद में जुटे इंडिगो कर्मचारी, हालात स्थिर करने की कोशिशें तेज