मेरठ हत्याकांड के बाद अब औरैया में 'खूनी खेल'... शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या

Auraiya Murder Case : पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. मृतक दिलीप हाइड्रा चलाने का काम करता था और उसकी शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति के साथ हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Auraiya Murder Case : प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची
औरैया जनपद:

अभी मेरठ कांड ठंडा नहीं पड़ा कि उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और 2 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करा दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही सुपारी लेने वाले सुपारी किलर को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. मृतक दिलीप हाइड्रा चलाने का काम करता था और उसकी शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति के साथ हुई थी. लेकिन प्रगति का प्रेम संबंध गांव के ही अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव के साथ थे, जिसके कारण वह अपने पति से तंग आ गई थी. प्रगति की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी, जिससे वह और भी परेशान थी.

पत्नी प्रगति और उसके प्रेमी बबलू उर्फ मनोज ने मिलकर पति दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची. उन्होंने थाना अछल्दा निवासी रामजी नागर को 2 लाख रुपये की सुपारी देकर दिलीप की हत्या का काम सौंपा. इसके बाद, रामजी नागर ने दिलीप को धोखे से बुलाकर बाइक में बैठा कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसने दिलीप के साथ मारपीट की और गोली मार दी. इसके बाद, वह दिलीप को मरा हुआ समझकर फरार हो गया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि मृतक दिलीप के पीछे कुछ लोग लगे थे, जिन्होंने उसे लालच देकर बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश की. पुलिस ने मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त की और रामजी नागर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले. इसके अलावा, अनुराग यादव नामक एक अन्य व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया, जो मृतक दिलीप की पत्नी के गांव में रहता है.

Advertisement

प्रगति ने अनुराग को बताया कि दिलीप अमीर है और अगर उसे रास्ते से हटा दिया जाए, तो वे दोनों अच्छे तरीके से जीवन जी सकते हैं. इसके बाद प्रगति ने अनुराग को एक लाख रुपये दिए और अनुराग ने दिलीप की हत्या करने के लिए एक टीम बनाई, जिसमें रामजी नागर मुख्य सरगना था. रामजी नागर को 2 लाख रुपये में बात की गई थी और अनुराग ने प्रगति से मिले एक लाख रुपये उन्हें दे दिए थे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इस घटना में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें रामजी नागर, अनुराग यादव और पत्नी प्रगति यादव शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इस घटना में एक-दो और अभियुक्त भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

Advertisement

जाहिद अख्तर की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
One Nation One Election पर बोले Ramnath Kovind, कहा- इसे लेकर भ्रम फैलाया..| Delhi Dialogue Conclave