अलीगढ़ में भी 'सोनम' जैसा कांड, पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या

नीरेश को नौगांवा चौराहा से गिरफ्तार किया गया, जहां से उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गंगीरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. नगला हिमाचल गांव में 18 जून को हुई ऋषिपाल यादव की हत्या पर पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी, जो कि उसका चचेरा देवर ही निकला. गंगीरी पुलिस और ग्रामीण क्राइम इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम ने मात्र 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना 18 जून की है. जब नगला हिमाचल गांव में ऋषिपाल यादव का शव मिला था. पुलिस को शक होने पर तीन टीमों का गठन किया गया. एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी के, मृतक के चचेरे भाई नीरज उर्फ नीरेश के साथ अवैध संबंध थे. जब ऋषिपाल इस रिश्ते में बाधा बनने लगा तो दोनों ने मिलकर उसका खौफनाक अंत कर दिया.

नीरेश को नौगांवा चौराहा से गिरफ्तार किया गया, जहां से उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है. पूछताछ में नीरेश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ही अवैध संबंधों के चलते ऋषिपाल की गोली मारकर हत्या की.

घरेलू रिश्तों में कलंक बन चुके इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. पुलिस अब आरोपी महिला से भी पूछताछ कर रही है और जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Gaza में जंग खत्म? Hamas की एक शर्त पर अटका Trump का Gaza Peace Plan | Israel-Hamas War Explained