कहां गायब हो गया निठारी कांड का आरोपी सुरेंद्र कोली, जेल से निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा

19 साल सलाखों के पीछे रहने के बाद, सुरेंद्र कोली जेल से तो रिहा हुआ, लेकिन अब वही शख़्स खुद एक रहस्य बन गया है. रिहाई के एक हफ्ते बाद भी उसका कोई ठिकाना, कोई अता-पता सामने नहीं है. भारत के सबसे भयावह मामलों में से एक का मुख्य आरोपी, अब कानूनन आजाद, मगर गायब है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • निठारी कांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली को सुप्रीम कोर्ट ने सबूतों की कमी के चलते बरी कर दिया गया था
  • सुरेंद्र कोली की रिहाई के बाद एक सप्ताह बीत जाने पर भी उसका कोई ठिकाना या संपर्क सामने नहीं आया है
  • कोली के परिवार के सदस्य भी उसकी वर्तमान स्थिति और whereabouts के बारे में अनभिज्ञ हैं और संपर्क में नहीं हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

19 साल सलाखों के पीछे रहने के बाद, सुरेंद्र कोली जेल से तो रिहा हुआ, लेकिन अब वही शख़्स खुद एक रहस्य बन गया है. रिहाई के एक हफ्ते बाद भी उसका कोई ठिकाना, कोई अता-पता सामने नहीं है. भारत के सबसे भयावह मामलों में से एक का मुख्य आरोपी, अब कानूनन आजाद, मगर गायब है.

कौन था सुरेंद्र कोली और आरोप क्या थे?

निठारी कांड में सुरेंद्र कोली पर दर्जनों बच्चों के अपहरण, हत्या, यौन शोषण और सबूत मिटाने जैसे बेहद गंभीर आरोप लगे थे. यह मामला पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाला था. कई मामलों में उसे पहले फांसी की सजा सुनाई गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस जघन्य मामले में कोली को बरी कर दिया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जांच और अभियोजन में कई गंभीर कमियां रहीं. कई मामलों में वैज्ञानिक और प्रत्यक्ष सबूत नहीं थे. इन्हीं कमियों के आधार पर, कोर्ट ने उसे बरी कर दिया. इस तरह, भारत के सबसे चर्चित और भयावह मामलों में से एक का मुख्य आरोपी, कानूनी रूप से आज एक मुक्त आदमी है.

रिहाई के बाद गहराया सन्नाटा: कोई अता-पता नहीं

सुरेंद्र कोली की रिहाई ने एक नई पहेली को जन्म दिया है. वह जेल से बाहर निकलने के बाद कहां गया? NDTV इंडिया ने सुरेंद्र कोली के भाई चंदन से कई बार संपर्क करने की कोशिश की. हर बार उनका बयान एक ही था. जब उनसे पूछा गया कि सुरेंद्र कहां है? तो उनका जवाब था कि मुझे नहीं पता. मुझसे कोई संपर्क नहीं किया.”

परिवार के पास भी नहीं

जब दिल्ली में चंदन के घर पर संपर्क किया गया, तो कोली का भतीजा मौजूद था. लेकिन सुरेंद्र कोली वहां भी नहीं था. ऐसा लगता है, मानो परिवार को भी उसकी रिहाई की भनक अंतिम समय में ही लगी, न कोई पूर्व तैयारी थी, न कोई जानकारी.

जेल प्रशासन से भी सन्नाटा

लक्सर जेल के अधिकारियों से पूछने पर भी वही जवाब मिला, जो इस मामले को और पेचीदा बना देता है. "रिहाई के बाद वो कहां गया, हमें नहीं मालूम.” किसी हाई-प्रोफाइल मामले में, इस तरह की अस्पष्टता-अपनी तरह की अनोखी और परेशान करने वाली है. 

Featured Video Of The Day
Samrat Choudhary बने BJP विधायक दल के नेता, Vijay Sinha को बनाया गया उपनेता | Bihar CM