यूपी के बंद मंदिरों वाले संभल के लिए क्या है योगी का 'तीर्थ' प्लान, जरा समझिए

योगी सरकार की योजना है कि संभल का कायाकल्प कर इसे एक बड़े तीर्थ स्थल के तौर पर विकसित किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार संभल को लेकर एक मास्टर प्लान तैयार कर रही है. NDTV को इस प्लान के बारे में कुछ जानकारी मिली है. इस प्लान में संभल के एक तीर्थ स्थल बनाने की तैयारी है. मान्यता ये रही है कि संबलगढ में ही भगवान कल्कि का अवतार होगा. प्लान में जो कुंए और तालाब पाट दिए गए थे उनका जीर्णोद्धार होगा. गजेटियर के मुताबिक़ संभल में 19 कुंए थे.. यहां तालाब या सरोवर को ही तीर्थ मानने की परंपरा रही है. गजेटियर के मुताबिक़ संभल में 68 तालाब थे. इन सबकी पहचान कर इनका जीर्णोद्धार करने की योजना है. कहते हैं कि जिसका अंतिम संस्कार संभल में होता हैं उसे मुक्ति मिलती है.

संभल के चारों कोनों पर श्मशान है. जिन पर अतिक्रमण हो चुका है. इनका भी काया कल्प किया जाएगा. जो मंदिर संभल में हैं उन सबका विकास करने की योजना है. संभल में हिंदू खेड़ा नाम से एक कॉलोनी है. पहले यहां हिंदू परिवार रहा करते थे. पर आज यहां सिर्फ़ मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं. यही हाल दीपा सराय कॉलोनी का है. कल मुरादाबाद के कमिश्नर ने मंगल के सरकारी वकीलों की बैठक बुलाई हैं. इसमें 1978 के दंगे से जुड़ी फाइल मंगाई गई हैं.

संभल में सर्वे, खुलेंगे कई राज ?

  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम संभल जाएगी.
  • मंदिर से जुड़े तथ्यों को खंगालेगी ASI की टीम.
  • शिव मंदिर और कुएं का सर्वे करेगी ASI टीम. 
  • मंदिर-कुआं कितना पुराना ये जानने की कोशिश होगी.
  • मंदिर के महत्व के बारे में भी जानकारी मिलेगी. 
  • कुएं में से कई खंडित मूर्तियां निकली थीं. 
  • जिसके बाद प्रशासन ने ASI को जानकारी दी. 
  • संभल में 46 साल बाद खुला था शिव मंदिर. 
  • मंदिर में 15 से 20 फीट तक खुदाई हो चुकी है. 
  • मंदिर में पूजा शुरू हुई, अतिक्रमण हटाया गया 

 दीपा सराय में 46 साल बाद मिले हैं मंदिर

संभल के दीपा सराय में मिले शिव मंदिर में सुबह की आरती शुरू हो गयी है. मंदिर में भक्त भगवान शिव की आरती करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. मंदिर में 46 साल के बाद सुबह की पहली आरती शुरु हुई है. 

आखिर क्या हुआ था 46 साल पहले?
29 मार्च 1978 को याद करते ही संभल का हर इंसान सहम जाता है. आरोप है कि डिग्री कॉलेज में सदस्यता न मिलने पर मंजर शफी ने खौफनाक साजिश रची और साथियों संग मिलकर जिले को दंगे की आग में झोंक दिया. 10-12 हिंदुओं को जान गंवानी पड़ी. दो माह तक जिले में कर्फ्यू लगा रहा. 169 केस दर्ज हुए. बाद में खुफिया विभाग ने दंग पर एक गोपनीय रिपोर्ट तैयार की.

Advertisement

जानें कुएं में क्या-क्या मिला
संभल में खुदाई के दौरान गणेश जी की मूर्ति, स्वास्तिक अंकित ईंटें, गौरा पार्वती जी की मूर्ति मिली है. जब मंदिर के पास स्थित पुराने कुएं की मजदूरों ने खुदाई की तो उन्हें तीन मूर्तियां मिली. गणेश-लक्ष्मी जी की एक मूर्ति के अलावा गौरा पार्वती जी की खंडित मूर्ति और स्वस्तिक के चिह्न वाली ईंट निकली है. नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में लगभग 46 साल से बंद पड़े एक पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया था. प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान ये मंदिर मिला था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

कल्कि मंदिर, बाबर और संभल का शाही जामा मस्जिद विवाद... 1879 की ASI रिपोर्ट और इतिहासकारों से समझिए

Featured Video Of The Day
Bikaner में बम फटने से दो सैनिकों की मौत, एक घायल | Rajasthan News | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article