उत्तर प्रदेश में में प्रचंड गर्मी , पारा 46°C के पार ! IMD का अलर्ट

आईएमडी ने बताया कि राज्य के कई इलाकों में शुक्रवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, रविवार तक राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो देश में सबसे अधिक है. आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया, “उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पूरे देश में सबसे अधिक है.”

आईएमडी ने बताया कि राज्य के कई इलाकों में शुक्रवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, रविवार तक राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बांदा के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में लोग गर्मी से जूझते दिखाई दिये.

आईएमडी के अनुसार, अपराह्न ढाई बजे तक झांसी में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि इसके बाद फुरसतगंज (44 डिग्री सेल्सियस), वाराणसी (44 डिग्री सेल्सियस), सुल्तानपुर (43.8 डिग्री सेल्सियस), आगरा (42.8 डिग्री सेल्सियस) का स्थान रहा.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में लू चलने की आशंका है.

राज्य सरकार ने संबंधित जिला प्रशासन को आवश्यक सावधानी बरतने और निवासियों को लू से बचाने के लिए उपाय लागू करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग को भी गर्मी से संबंधित बीमारियों के संभावित मामलों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

आईएमडी ने बताया कि राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि अधिकांश स्थानों पर रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहा और कई जिलों में यह 25-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जिससे निवासियों को थोड़ी राहत मिली.

Advertisement

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा. विभाग ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू चलने की आशंका है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है.

Featured Video Of The Day
Haryana Board 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें ताजा Update