बांके बिहारी मंदिर में VIP कल्चर, मेहमानों के लिए कुर्सी और हथियारों के साथ गर्भगृह में पुलिसकर्मी

मंदिर में पुलिस कर्मी अपनी सरकारी गन के साथ घूमता नजर आया. हालांकि अभी तक मंदिर प्रशासन की तरफ से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Banke Bihari Mandir
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में एक पुलिसकर्मी सरकारी हथियार लेकर गर्भ गृह के बाहर घूमता हुआ दिखाई दिया
  • ये मामला राजभोग आरती के दौरान हुई जब एक VIP ने गर्भ गृह की देहरी का पूजन किया था
  • मंदिर प्रशासन ने अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर एक बार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन गया है. मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस कर्मी सरकारी हथियार लेकर मंदिर के गर्भ गृह के बाहर स्थित जगमोहन में घूमता नजर आ रहा है. इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मंदिर की मर्यादाओं को तार तार किया जा रहा है.  

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि राजभोग आरती के दौरान कोई रसूखदार VIP मंदिर में आए. उन्होंने गर्भ गृह की देहरी का पूजन किया. इस दौरान वहां दो कुर्सियां भी लगी दिखाई दी. यहीं, पुलिस कर्मी अपनी सरकारी गन के साथ घूमता नजर आया. हालांकि अभी तक मंदिर प्रशासन की तरफ से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने रखी अपनी राय

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि वैसे तो मंदिर में फोन से फोटो लेना मना है, पर हथियार को संग ले जाने में कोई समस्या नहीं है. वहीं कई भक्त ये कहते हुए नजर आए कि मंदिर की भारी भीड़ के बीच हथियार ले जाना कितना सेफ है. ऐसा नहीं है कि मंदिर में हथियार ले जाने का पहला मामला है, इससे पहले भी कई मौकों पर देखा है कि पुलिस या फिर सिक्योरिटी गार्ड अपने साथ मंदिर में गन ले गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid पर सियासी जंग | Bihar में चला योगी बुलडोज़र? | Bharat Ki Baat Batata Hoon