उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक ईको विलेज-3 में रहने वाली 35 वर्षीय एक महिला ने मंगलवार तड़के 16वीं मंजिल पर स्थित अपने अपार्टमेंट से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने मृतका के पति से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि सोमवार की रात भोजन के बाद दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह कमरे में सोने चला गया था. पति-पत्नी महज छह महीने पहले ही ग्रेटर नोएडा में रहने आए थे. दोनों के विवाह को करीब चार साल हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की रहने वाली है. वह ग्रेटर नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही थी, जबकि उसका पति एक प्रतिष्ठित मीडिया संगठन में काम करता है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘स्थानीय थाने को सोमवार देर रात करीब 3:30 बजे एक महिला के बहुमंजिला इमारत से कूदने की सूचना मिली. टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.''
अधिकारी ने बताया, ‘‘मृतका के पति का कहना है कि सोसायटी के गार्ड ने उसे नींद से जगाया और पत्नी के मरने की सूचना दी.''अधिकारी का कहना है कि पति-पत्नी के बीच का झगड़ा संभवत: इस घटना का कारण रहा होगा.
यह भी पढ़ें -
-- "केंद्र के हर आदेश के लिए तैयार हैं": POK को लेकर बोले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी
-- कैश फॉर टिकट केस: AAP विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी और राजेश गुप्ता से ACB ने की पूछताछ