मुख्य विकास अधिकारी के घर के सामने बुजुर्ग के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल

सीडीओ संजय कुमार मीणा ने बताया, 'हमें एक वीडियो मिला जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति मुख्य द्वार के सामने नमाज पढ़ रहा है. ऐसा लगता है कि क्लिप शुक्रवार को शाम 6.00 से 7.00 बजे के बीच बनाया गया है.’’

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्‍मक
गोरखपुर:

जिले के बेतियाता इलाके में मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer) के आवास के सामने नमाज (Namaz) अदा करते एक बुजुर्ग का वीडियो क्लिप शनिवार को वायरल हो गया. एक राहगीर ने घटना का वीडियो क्लिप बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाला जो वायरल हो गया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) संजय कुमार मीणा ने बताया, 'हमें एक वीडियो मिला जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति मुख्य द्वार के सामने नमाज पढ़ रहा है. वीडियो क्लिप में समय नहीं दिख रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि क्लिप शुक्रवार को शाम 6.00 से 7.00 बजे के बीच बनाया गया है.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पुलिस अधीक्षक (शहर) को मामले की जांच करने को कहा है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मेरे पास, मेरे व्हाट्सएप पर वीडियो भेजने वाले व्यक्ति का नंबर है और मैं जांच के बाद ही इस मामले पर कुछ कह पाऊंगा.'

पुलिस अधीक्षक (नगर) केके विश्नोई ने कहा, 'शुक्रवार को एक अज्ञात बुजुर्ग सीडीओ (आईएएस) संजय कुमार मीणा के मकान के दरवाजे के सामने नमाज अदा कर रहा था. एक राहगीर ने उसका वीडियो क्लिप बना लिया. हम वीडियो क्लिप बनाने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं. नमाज अदा करने वाले बुजुर्गों की तलाश भी जारी है. सड़क पर नमाज पढ़ना या कोई धार्मिक गतिविधि करना सही नहीं है.'

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक बुजुर्ग सीडीओ आवास के बंद दरवाजे के सामने नमाज पढ़ते नजर आए और बाद में एक शख्स ने उनसे पूछा कि क्यों और किस इरादे से एक आईएएस अधिकारी के गेट के सामने नमाज पढ़ रहे हैं.

वीडियो में बुजुर्ग का कहना था कि जगह साफ-सुथरी थी इसलिए उन्होंने वहीं नमाज अदा की. वह इलाज के लिए शहर आया था. 

उनके पास खड़े कुछ लोगों ने राहगीर को मामले की अनदेखी करने को कहा, लेकिन राहगीर ने बुजुर्ग से कान पकड़कर 'तौबा' कहने को कहा. वीडियो में बुजुर्ग को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘‘मुझे खेद है, क्योंकि मुझे पता नहीं था, लेकिन एक आदमी (जिसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है) कहता है कि अब समय बदल गया है और वह इस तरह नमाज अदा करना भूल जाए.''

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* "इंतजार कर रहे तलाक मिल जाए तो कबूल कर लें" : अखिलेश यादव की पार्टी के साथ रिश्‍तों पर ओपी राजभर
* आजम खां को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, रामपुर जाने से रोकने का आदेश देने से किया इनकार
* "बदले की राजनीति BJP-RSS के चरित्र का प्रमाण": अहमद पटेल और सोनिया गांधी पर लगे आरोपों पर अशोक गहलोत

'जहां ज्यादा सम्मान मिले, वहां जाने के लिए स्वतंत्र' : सपा का शिवपाल-राजभर को जवाब | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
IIT Kharagpur में Gautam Adani ने कहा- 'हमें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है' | Atmanirbhar Bharat
Topics mentioned in this article