VIDEO: हाईटेंशन लाइन जोड़ते समय करंट से झुलसा लाइनमैन, दिल दहला देने वाला वाकया कैमरे में कैद

वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ते समय जबरदस्त करंट लगने से लाइनमैन रवि कुमार बुरी तरह झुलस गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अस्पताल में भर्ती लाइनमैन की हालत गंभीर बनी हुई है
नोएडा:

बिजली विभाग की लापरवाही से जबरदस्त करंट लगने से लाइनमैन झुलस गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-63 के बी ब्लॉक की घटना है. हाईटेंशन लाइन जोड़ते समय शनिवार दोपहर जबरदस्त करंट लगने से लाइनमैन बुरी तरह झुलस गया. वह करीब आधे घंटे तक खंभे पर लटका रहा. फिर विद्युत निगम के लाइनमैन और कर्मचारियों ने लोगों के सहयोग से उसको खंभे से उतारा. उसे सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. आईसीयू में उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. 

इस घटना को स्थानीय लोगों में से किसी ने मोबाइल से कैद कर वायरल कर दिया. अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं. 

वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ते समय जबरदस्त करंट लगने से लाइनमैन रवि कुमार बुरी तरह झुलस गया. लाइनमैन रवि कुमार के साथियों का कहना है कि सेक्टर-63 के बी ब्लॉक में 11 केवी की लाइन जा रही है. यह लाइन बी ब्लॉक के बड़े उपभोक्ताओं को सीधी सप्लाई देने के लिए डाली गई है. शनिवार को बारिश में लोकल फॉल्ट की वजह से प्लॉट नंबर बी-122 के पास 11 केवी लाइन का एक तार टूट गया था. उस तार को ठीक करने के लिए दोपहर तीन बजे लाइनमैन रवि कुमार टीम के साथ खंभे पर चढ़ा था. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, विद्युत निगम का कहना है कि तार जोड़ने के लिए बिजली उपकेंद्र से शटडाउन लिया गया था. लाइनमैन रवि द्वारा तार को जोड़ने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया था. वह  खंभे से उतरने ही वाला था कि अचानक एचटी लाइन में करंट आ गया. इससे लाइनमैन रवि को जबरदस्त करंट लग गया. उसके पैर से धुआं निकलने लगा. 

Advertisement

लाइनमैन के साथ आए कर्मचारी व अधिकारी भी कुछ देर के लिए मौके से भाग गए. फिर थोड़ी देर बाद वापस आए. इसके बाद सीढ़ी से रवि को उतारने का प्रयास किया गया. ट्रक के ऊपर सीढ़ी लगाकर लाइनमैन रवि को उतारा गया. सेक्टर-62 के फोर्टिस अस्पताल में लाइनमैन को भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

वीडियो: बस में फैला करंट, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article