ललितपुर (यूपी):
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में यातायात पुलिस ने एक लोडिंग पिकअप में सामान के साथ लदे 40 लोगों को पकड़ा, फिर उन्हें नीचे उतारकर पिकअप का चालान किया. उन यात्रियों में कई बच्चे और महिलाएं सहित पुरुष भी शामिल थे. लोगों को अमानवीय तरीके से गाड़ी में ठूंसा गया था.
इतने यात्रियों से भरे होने के बावजूद पुलिस को देखकर पिकअप चालक ने रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किया, लेकिन यातायात पुलिस ने उसका पीछा कर कुछ ही दूर बाद उसे पकड़ लिया. जब पिकअप में माल सहित भरी सवारियों की गिनती की गई तो उसमें छोटे-बड़े बच्चों सहित 40 महिला और पुरुष निकाले गए.
यातायात प्रभारी अशोक तिवारी ने लापरवाह वाहन चालक का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को पत्राचार कर वाहन का चालान किया है.
वहीं यात्रियों का कहना है कि वो लोग मेले में अपनी दुकान लगाने के लिए जा रहे थे, जिससे उनकी जीविका चलती है.
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates | 'पुंछ में गुरुद्वारे को निशाना बनाया गया' : MEA | NDTV India