लंपी बीमारी के कारण कार्तिक पूर्णिमा पर इस बार नहीं लगेगा पशु मेला, व्यापारियों में रोष

हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले इस मेले के बड़े क्षेत्रफल में पशु मेला का भी आयोजन होता है. वर्ष 2020 में कोरोना के चलते मेला का आयोजन नहीं हो पाया था. वर्ष 2021 में मेला के आयोजन के दौरान लगी पाबंदियों ने फीका कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

उत्तर प्रदेश के हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के खादर में कार्तिक पूर्णिमा पर इस बार पशु मेले का आयोजन नहीं होगा. लंपी रोग के बढ़ते प्रकोप के चलते पशु पालन विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने मेला का आयोजन न कराने के आदेश दिए हैं. उनके आदेश के बाद पशु मेला से जुड़े 10 लाख से अधिक लोगों को तगड़ा झटका लगा है. मेला में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पशु व्यापारी शामिल होते हैं. अनुमति न मिलने पर प्रजापति समाज के लोगों में रोष फैल गया है.

इस बार कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला 29 अक्टूबर को शुरू होगा और 11 नवंबर तक चलेगा. मुख्य कार्तिक पूर्णिमा स्नान 8 नवंबर को रहेगा. हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले इस मेले के बड़े क्षेत्रफल में पशु मेला का भी आयोजन होता है. वर्ष 2020 में कोरोना के चलते मेला का आयोजन नहीं हो पाया था. वर्ष 2021 में मेला के आयोजन के दौरान लगी पाबंदियों ने फीका कर दिया था. 

इस वर्ष पशु व्यापारियों और प्रजापति समाज के लोगों को बड़ी उम्मीदे थीं, लेकिन इस बार पशुओं में फैले लंपी त्वचा रोग के कारण जिला प्रशासन ने पशु मेला के आयोजन पर रोग लगा दी थी.

मेले के आयोजन के लिए शासन से दो करोड़ 42 लाख रुपये के अनुदान की मांग की गई थी. शासन से प्राप्त अनुदान एक करोड़ 30 लाख को सम्मिलित करते हुए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के टेंडर आमंत्रित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:- 

UP: प्रयागराज में मरीजों को चढ़ाया जा रहा था फर्जी प्लाज्मा, मामला सामने आने पर मचा हड़कंप

गुरुग्राम के स्कूल में 5 साल पहले हुई बच्चे की हत्या के मामले में आरोपी को मिली अंतरिम जमानत

कुशीनगर के सरकारी स्कूल में मिली शराब, प्राचार्य निलंबित

Featured Video Of The Day
Republic Day: President Droupadi Murmu ने कर्तव्य पथ पर फहराया तिरंगा, दी गई 21 तोपों की सलामी
Topics mentioned in this article