शौक बना मौत की वजह... पति ने डांटा तो गुटखे की शौकीन पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या

पूनम छिप-छिपकर गुटखा खाती थी और वह गुटखा की काफी शौकीन थी, पूनम पर पति की डांट का इतना गहरा असर हुआ कि उसने सूना घर पाकर के फांसी लगा ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुटखे का शौख बना मौत की वजह...
बांदा:

उत्‍तर प्रदेश के बांदा में एक विवाहिता का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ बरामद हुआ है, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बताया जा रहा है की महिला ने खुदकुशी सिर्फ इसलिए की है, क्योंकि पति ने उसको गुटखा खाते देख लिया था और मृतिका को गुटखा खाने पर डांट लगा दी थी जिससे क्षुब्ध होकर के महिला ने खुदकुशी कर ली है.

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुनी पुरवा की है, जहां की रहने वाली 25 वर्षीय पूनम नाम की महिला ने घर में फांसी लगाकर खुद खुशी कर ली है, पूनम की शादी 2019 में हुई थी उसके एक बच्चा भी था बताया जा रहा है कि पूनम के पति सम्राट सिंह ने पूनम को गुटखा खाते हुए देख लिया था, जिसके बाद उसने पूनम को डांट लगाई थी. 

बताते हैं कि पूनम छिप-छिपकर गुटखा खाती थी और वह गुटखा की काफी शौकीन थी, पूनम पर पति की डांट का इतना गहरा असर हुआ कि उसने सूना घर पाकर के फांसी लगा ली पड़ोसियों के द्वारा जब जानकारी हुई, तो परिजन लेकर के मेडिकल कॉलेज बांदा पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही पूनम को मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतका के भतीजे अवध बिहारी राजपूत ने बताया है कि पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर में चाची पूनम फांसी लगा ली है. हम लोग चाचा को लेकर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: BMC चुनाव के लिए एक हुए उद्धव-राज ठाकरे! | News Headquarter