दारोगा जी का ही कट गया चालान : बिना हेलमेट पहने मोडिफाइड बाइक चलाने पर DIG ने लिया एक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीआईजी देवीपाटन मंडल अमित पाठक शहर का जायजा ले रहे थे. वे पैदल ही सड़क पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी. (अनुराग कुमार सिंह की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोंडा:

यूं तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना सभी लोगों का कर्तव्य है. ट्रैफिक नियमों का पालन करने से यातायात सही तरीके से चलता है और एक्सीडेंट का भी खतरा नहीं रहता है. हालांकि, कई बार देखा जाता है कि पुलिसकर्मी ही नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. आम लोगों का चालान तो कटता है, मगर पुलिसकर्मी बच जाते हैं. मगर यूपी के गोंडा जिले में एक दारोगा का ही चालान कट गया. रिपोर्ट के मुताबिक,  गोंडा में एक दरोगा बिना हेलमेट मॉडिफाई साइलेंसर वाली बाइक चला रहे थे. जब इस पर DIG की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिसकर्मी की बाइक का चालान ही करवा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

पूरी बात जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीआईजी देवीपाटन मंडल अमित पाठक शहर का जायजा ले रहे थे. वे पैदल ही सड़क पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी. दुकानदारों को कहा कि ये चेतावनी है, अगली बार से कार्रवाई की जाएगी. इन सबके अलावा डीआईजी साहब ने चौराहों पर बिना हेलमेट और मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर बाइक दौड़ा रहे लोगों की चेकिंग की.

चेकिंक के दौरान उन्होंने पाया कि महराजगंज चौकी इंचार्ज दारोगा दिनेश राय बिना हेलमेट पहने, मॉडिफाईड बाइक से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे, फिर क्या... डीआईजी साहब ने दारोगा साहब की बाइक रुकवाई और फिर काट दिया चालान.

Advertisement

दारोगा पर लिया एक्शन

पुलिस अधीक्षक ने उस दारोगा को चौकी से हटा भी दिया है.  रेंज के आईजी अमित पाठक ने सख्ती दिखाते हुए अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर सख्ती दिखाते हुए 120 वाहनों का सीओ सिटी द्वारा चालान किया गया और 20 वाहनों सीज कर दिया गया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pravasi Bharatiya Divas: ‘भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में’ प्रवासी सम्मेलन में बोले PM Modi