उत्तर प्रदेश: अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोपी पिता गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चित्रकूट:

चित्रकूट जिले के मऊ थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी 13 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की लड़की ने सोमवार को थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके पिता साहिल (38) ने रविवार की रात शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया है. त्रिपाठी के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां कुछ साल पहले किसी और के साथ चली गयी थी तथा पीड़िता एवं उसका छोटा भाई अपने पिता के साथ रहते हैं. एएसपी ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता का बयान संबंधित न्यायालय में सीआरपीसी की धारा-164 के तहत दर्ज करवाकर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog
Topics mentioned in this article