उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में 18021 नए मामले, 85 मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Coronavirus) में COVID-19 के 18,021 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से और 85 मरीजों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UP में कोरोना के 95,980 एक्टिव केस हैं. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में जबरदस्‍त उछाल आया है. राज्य में COVID-19 के 18,021 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से और 85 मरीजों की मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 18,021 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से और 85 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक संक्रमण से 9,309 लोगों की मौत हुई है.

प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 7,23,582 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं और फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 95,980 है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 3,474 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. अब तक उपचार के बाद 6,18,293 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

रोजे में भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं मुसलमान : मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली

राज्‍य में इससे पहले 11 अप्रैल को एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 15,353 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 12 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 72 संक्रमितों की मौत की सूचना थी.

देश में कल 71 हजार स्थानों पर कोरोना टीकाकरण होगा, राज्यों में डेढ़ करोड़ से अधिक टीके की डोज उपलब्ध

प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक 93 लाख से ज्यादा कोविड-19 टीका की खुराक दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को 2.18 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया, जबकि अब तक 3.71 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं. प्रसाद ने कहा कि नमूनों के परीक्षण के लिए राज्य में 12 नई आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला खोली जा रही हैं.

VIDEO: नहीं टला है कोरोना का खतरा, लापरवाही से बढ़ेगी मुश्किल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..