उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1268 नए मामले, कोविड के 25,546 एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Covid 19) में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 108 रोगियों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक महामारी से कुल 20,895 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यूपी में कोरोना से 108 और मरीजों की मौत हो गई. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Covid 19) में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 108 रोगियों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक महामारी से कुल 20,895 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं प्रदेश में इस अवधि के दौरान 1,268 और लोगों के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्ट होने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,95,212 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 से जिन 108 मरीजों की मौत गत 24 घंटे में हुई है, उनमें कानपुर के 10, गोरखपुर के नौ, अमरोहा के आठ, प्रयागराज के सात, लखनऊ, मेरठ और झांसी के आठ-आठ मरीज शामिल हैं. विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सामने आए संक्रमण के 1268 नए मामलों में लखनऊ के 75, सहारनपुर के 66, मुजफफरनगर के 65, मेरठ के 55 मरीज शामिल हैं.

UP के 3 मंत्रियों समेत इन बड़े नेताओं की हो चुकी Covid-19 से मौत, केंद्रीय मंत्री और गवर्नर भी शामिल

इससे पहले अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में लगातार जांच बढ़ाई जा रही है. उन्होंने बताया कि गत एक दिन में कुल 3,40,411 नमूनों की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक कुल 5,04,05,030 नमूनों की जांच की जा चुकी है. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 16,48,771 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 25,546 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 14,581 मरीज गृह पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में दैनिक संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) 0.5 प्रतिशत से कम है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 97.3 प्रतिशत से अधिक हो गई है.

VIDEO: नहीं टला है कोरोना का खतरा, लापरवाही से बढ़ेगी मुश्किल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला