जिसके प्‍यार में राहुल बना मुर्शिद उसी की कर दी हत्‍या, आक्रोशित प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की की शादी दूसरी जगह कर दी गई थी, जिसे नाराज राहुल ने लड़की के गांव जाकर उसे मिलने के लिए बुलाया और छुरे से उसकी हत्या कर दी. (मनीष मिश्रा की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बांदा:

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक प्रेमी युगल की हत्‍या का मामला सामने आया है. लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल लड़के ने अस्‍पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. लड़के के परिजनों ने इसे ऑनर किलिंग बताया और लड़की के परिवार वालों पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक ने पहले लड़की की हत्‍या की और बाद में लड़की के परिजनों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीरें लेकर मुकदमा दर्ज किया है. 

यह मामला पैलानी थाना क्षेत्र के गांव महबरा का है. पुलिस ने गांव से मोहम्मद हुसैन की 25 साल की बेटी जाफरीन की लाश बरामद की और सबादा गांव निवासी राहुल उर्फ मुर्शिद खान को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर कुछ ही देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया. इस निर्मम हत्याकांड के बाद पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों लाशों का पोस्टमार्टम करवाया गया है. 

प्‍यार में राहुल बना मुर्शिद 

मृतक राहुल के परिजनों के मुताबिक, राहुल का पिछले कुछ समय से मृतका जाफरीन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि धर्म अलग होने के कारण राहुल को जाफरीन के परिजनों ने इस्लाम धर्म अपनाने की शर्त रखी थी. राहुल ने उनकी शर्त मान ली और इस्लाम धर्म अपनाते हुए अपना नाम मुर्शिद खान रख लिया. राहुल के परिजनों का कहना है कि लड़के के धर्म परिवर्तन के बाद भी लड़की वालों ने जाफरीन की शादी दूसरी जगह कर दी. दो दिन पहले ही जाफरीन अपने ससुराल से वापस मायके आई थी और उसने रात करीब 3 बजे राहुल को मिलने के लिए बुलाया था. महबरा में जाफरीन के परिजनों ने राहुल और जाफरीना की हत्‍या कर दी. 

बड़ी संख्‍या में पुलिस तैनात

हत्याकांड के बाद गांव में बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की की शादी दूसरी जगह कर दी गई थी, जिसे नाराज राहुल ने लड़की के गांव जाकर उसे मिलने के लिए बुलाया और छुरे से उसकी हत्या कर दी. इससे आक्रोशित लड़की के परिजनों ने राहुल की पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहुल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Breaking News: Trump को नहीं... वेनेजुएला की Maria Corina Machado को मिला Nobel Peace Prize 2025
Topics mentioned in this article