UP में 10 सीटों पर उपचुनाव, CM योगी के घर पर 'सुपर 30' की मीटिंग, फाइनल किए कई उम्मीदवारों के नाम

UP BJP कोर कमेटी की बैठक में 10 में से 9 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई. मुज़फ्फरनगर की मीरापुर सीट पर RLD को उम्मीदवार तय करना है. विधानसभा की 9 सीटों पर BJP ने टिकट तय करने के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट बना ली है. एक एक सीट के लिए तीन उम्मीदवारों का पैनल तय किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
CM योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा उप-चुनाव की तैयारी के लिए मंत्रियों की एक कमेटी बनाई है. इसका नाम 'सुपर 30' रखा गया है.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर उम्मीदवार तय करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के घर पर सोमवार को UP BJP कोर कमेटी की बैठक हुई. इस कमेटी में दोनों डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल हैं. UP में BJP के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी इस मीटिंग में शामिल हुए. बैठक घंटे भर तक चली. कोर कमेटी के सभी 5 सदस्यों ने आपस में 2-2 सीटों की ज़िम्मेदारी ली है. जिन 10 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से 3 सीटों पर पिछली बार BJP जीती थी. 

BJP के सहयोगी दल निषाद पार्टी के पास एक सीट थी, जबकि BJP की दूसरी सहयोगी पार्टी RLD के पास भी एक सीट थी. 10 में से 5 सीटों पर पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीते थे. इन सभी विधायकों के सांसद बनने के बाद अब उप-चुनाव होने वाले हैं.

रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण की वेशभूषा में सिर्फ कांग्रेस...; हरियाणा में यूपी सीएम योगी का राहुल गांधी पर हमला

Advertisement

UP BJP कोर कमेटी की बैठक में 10 में से 9 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई. मुज़फ्फरनगर की मीरापुर सीट पर RLD को उम्मीदवार तय करना है. विधानसभा की 9 सीटों पर BJP ने टिकट तय करने के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट बना ली है. एक एक सीट के लिए तीन उम्मीदवारों का पैनल तय किया गया है. 

Advertisement

ज़िला कमेटी ने भेजी थी 10 नामों की लिस्ट
BJP की ज़िला कमेटी ने 10 नामों की लिस्ट भेजी थी. CM योगी आदित्यनाथ के घर पर हुई बैठक में इनमें से एक एक सीट के लिए तीन नाम तय किए गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि इनमें से एक भी मुस्लिम नेता का नाम नहीं है, जबकि संभल की कुंदरकी विधानसभा सीट पर करीब 62 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं.

Advertisement

'सुपर 30' रखा कमेटी का नाम
CM योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा उप-चुनाव की तैयारी के लिए मंत्रियों की एक कमेटी बनाई है. इसका नाम 'सुपर 30' रखा गया है. इन सभी 30 मंत्रियों को विधानसभा क्षेत्र जाकर वहां के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए कहा गया था. चुनाव जीतने के लिए क्या करना चाहिए, वहां के लोगों को BJP और राज्य सरकार से क्या अपेक्षा है? मंत्रियों की टीम कई बार गई और फिर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी गई. 

Advertisement

प्रयागराज: CM योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया महाकुंभ का लोगो, वेबसाइट और ऐप की भी हुई लॉन्चिंग

इन सीटों पर होना है उपचुनाव
जिन 10 सीटों में उपचुनाव होने हैं, उनमें कानपुर की सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के चलते खाली हुई. बाकी 9 विधायक अब सांसद बन चुके हैं. इनमें से 5 सीटें करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी सपा के पास थीं. अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद और फूलपुर सीट BJP, मझवां निषाद पार्टी और मीरापुर RLD ने जीती थी.

किस विधानसभा सीट पर किस मंत्री की ज़िम्मेदारी?

विधानसभा क्षेत्रमंत्री का नाम
मीरापुरअनिल कुमार
कुंदरकीधर्मपाल सिंह
गाजियाबादसुनील शर्मा
खैरलक्ष्मी नारायण
करहलजयवीर सिंह
शीशामऊसुरेश खन्ना
फूलपुरराकेश सचान
मिल्कीपुरसूर्य प्रताप शाही
कटेहरीस्वतंत्र देव सिंह
मंझवाआशीष पटेल

उप-चुनाव के बहाने वापसी करना चाहती है BJP
लोकसभा चुनाव में BJP के खराब प्रदर्शन के बाद BJP हर हाल में उप-चुनाव के बहाने वापसी करना चाहती है. विधानसभा उप-चुनाव योगी सरकार के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं है. इसीलिए खुद CM योगी आदित्यनाथ अभी से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. अयोध्या की बगल वाली मिल्कीपुर चुनाव के लिए योगी आदित्यनाथ वहां पिछले दो महीने में पांच बार जा चुके हैं. 

अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य लेकिन...; यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी मामले पर यूपी सीएम योगी

अवधेश प्रसाद यहां से विधायक थे. अब वे फैज़ाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं. इसी फैज़ाबाद में अयोध्या भी है. करहल सीट से अखिलेश यादव विधायक थे. अब वे कन्नौज से लोकसभा के सांसद हैं.

3-3 नामों का पैनल तैयार 
UP BJP कोर कमेटी ने उप-चुनाव के लिया 3-3 नामों का पैनल तैयार कर लिया है. अब ये लिस्ट BJP के केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. पार्टी हाई कमान तीन नाम के पैनल में से एक उम्मीदवार फाइनल करेगा.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैट पकड़कर क्रिकेट पर हाथ आजमाते हुए नजर आए

Featured Video Of The Day
IND vs PAK महामुकाबला कल, क्या 2017 का बदला होगा पूरा? | India vs Pakistan | Champions Trophy 2025