'इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी नहीं किया...' : लखीमपुर जाने से रोका तो सड़क पर ही धरने पर बैठे अखिलेश

लखीमपुर खीरी जाने के लिए घर से निकले अखिलेश यादव को पुलिस ने रोक लिया है. रोके जाने के विरोध में सपा सुुप्रीमो अखिलेश यादव सड़क पर ही बैठ गए हैं. उनके साथ ही सपा कार्यकर्ता भी सड़क पर बैठे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अखिलेश यादव सपा कार्यकर्ताओं के साथ घर के बाहर बैठे
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में 4 किसानों समेत आठ लोगों की मौत का मामला गरमा गया है. विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने आज लखीमपुर खीरी जाने की तैयारी की है. समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ स्थित घर से निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद सपा सुप्रीमो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर ही बैठ गए. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. 

धरने के दौरान सपा अध्यक्ष ने कहा, "किसानों पर इतना अन्याय, इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी नहीं किया जितना भाजपा की सरकार कर रही है." उन्होंने कहा,‘‘ आखिरकार सरकार विपक्ष के किसी भी नेता को लखीमपुर खीरी क्यों नहीं जाने देना चाहती. सरकार आखिर क्या छुपाना चाहती है. यह सरकार इस बात से घबराती है कि जनता कहीं सच्चाई न जान जाए.''

अखिलेश ने कहा, "भाजपा की सरकार पूरी तरह असफल हुई है. सबसे पहले गृह राज्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. इसके साथ-साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी इस्तीफा देना चाहिए जिन्हें कानून व्यवस्था बिगड़ने की पूरी सूचना थी."

Advertisement

उन्होंने मांग की कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में जिन किसानों की मौत हुई है उनके परिजन को दो-दो करोड़ रुपए की मदद दी जाए, हर परिवार के एक-एक आश्रित को सरकारी नौकरी और किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अखिलेश यादव के लखीमपुर खीरी दौरे को देखते हुए उनके लखनऊ स्थित घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. यही नहीं तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि सड़क को बंद करने के लिए बीच में ट्रक खड़ा किया गया है. साथ ही बेरिकैडिंग भी की गई है.

Advertisement
Advertisement

इससे पहले, पुलिस ने लखीमपुर खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया. प्रियंका गांधी सोमवार सुबह लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन उन्हें हरगांव के पास हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान, प्रियंका गांधी और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. यूपी कांग्रेस का कहना है कि प्रियंका को पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है.

वहीं, बीएसपी सुप्रीमो के करीबी और पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को पुलिस द्वारा नजरबंद करने की खबरें आ रही हैं. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद एससी मिश्र को कल देर रात यहां लखनऊ में उनके निवास पर नजरबन्द कर दिया गया, जो अभी भी जारी है ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकाण्ड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके. यह अति-दुःखद व निन्दनीय."

(भाषा और एएनाई के इनपुट के साथ)

- - ये भी पढ़ें - -
* प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस के अफसरों को लगाई फटकार,हिरासत में ली गईं
* यूपी पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के बेटे और 14 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया
* लखीमपुर खीरी में इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू, गाजियाबाद पुलिस ने NH 24 बंद किया

वीडियो: आशीष मिश्रा ने लखीमपुर हिंसा मामले में दी सफाई, बताया कैसे हुई पूरी घटना

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक़्फ़ की संपत्ति को लेकर कहां कैसे विवाद? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article