UP : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्‍कर, 500 मीटर तक घसीटा, लोगों ने आरोपियों को पीटा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी में एक कार ने बाइक सवार को टक्‍कर मार दी और बाइक को करीब 500 मीटर तक घसीटा. स्‍थानीय लोगों ने किसी तरह से कार को रुकवाया और उसमें सवार दो लोगों की पिटाई कर दी. (विनोद गौतम की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झांसी:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें तेज गति से जा रही कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद कार ने बाइक को करीब 500 मीटर से अधिक दूर तक घसीटा. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. गुस्साए लोगों ने कार सवारों को पकड़कर पुलिस के सामने ही पीट दिया. पुलिस ने किसी तरह से गुस्साए लोगों को शांत कराया और कार चालक और उसमें सवार एक अन्‍य शख्‍स को पकड़कर थाने ले गई. वहीं घायल बाइक सवार को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया.   

यह घटना झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की है, जहां रहने वाला युवक बाइक लेकर अम्बेडकर चौराहे से जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही कार नंबर यूपी 16 ईएच 7343 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर दूर गिर गया और बाइक कार में फंस गई. 

सीसीटीवी में कैद हो गई घटना 

इसके बावजूद कार चालक बाइक को करीब 500 मीटर से अधिक दूर तक घसीटता हुआ ले गया. बाइक को घसीटकर ले जाते हुए वह रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.  इतना ही नहीं वह कार में फंसी बाइक को पीछे की ओर भी घसीटते हुए ले गया. यह देखकर वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. 

लोगों ने किसी प्रकार से उन्‍हें रोका और कार चालक और अन्‍य सवारों को बाहर निकाला. इसी दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. गुस्‍साए लोगों ने पुलिस के सामने ही कार चालकों को पीटना शुरू कर दिया. साथ ही लोगों ने कार के शीशे भी तोड़ दिए. 

पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में 

पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया और आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई. साथ ही घायल बाइक सवार को इलाज के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  भिजवाया. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई भी रास्ते में आता तो कार चालक उसे मार देता. कार के पीछे प्रशासन की गाड़ी भी लगी हुई थी.  

हादसे के बाद घबराए घायल युवक ने कहा कि मैं बाइक से अम्बेडकर चौराहे से जा रहा था तभी वहां एक कार ने सामने से मुझे टक्‍कर मारी और मेरी गाड़ी को घसीटता हुआ ले गया. 

Advertisement

मऊरानीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर चौराहे के पास दुपहिया वाहन पर सवार युवक का कार से एक्‍सीडेंट हो गया. घायल युवक को मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. वहीं जिस वाहन से एक्सीटेंट हुआ था, उसे जब्‍त किया गया है. वहीं दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
'Beautiful Young Woman', Gaza Peace Summit में Trump ने Italian PM Meloni से ऐसा क्यों कहा?
Topics mentioned in this article