थानेदार ने दिया पीड़ित को ज्ञान, बोले- थाने पर नहीं लिखा जाता मुकदमा, CMO के यहां जाओ

यूपी के हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र स्थित स्वास्तिक हॉस्पिटल में एक नवजात की मौत के बाद जमकर हंगामा किया गया. पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल गेट पर प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
थानेदार ने दिया पीड़ित को ज्ञान, बोले- थाने पर नहीं लिखा जाता मुकदमा, CMO के यहां जाओ
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नवजात की मौत पर बवाल हो गया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित को गजब का ज्ञान दे दिया.  आरोप है कि थानेदार ने कहा कि ऐसे मुकदमे थाने पर नहीं लिखे जाते है. मुकदमा लिखाना है तो सीएमओ को तहरीर दो. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्या है पूरा मामला

यूपी के हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र स्थित स्वास्तिक हॉस्पिटल में एक नवजात की मौत के बाद जमकर हंगामा किया गया. पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल गेट पर प्रदर्शन किया था. दरअसल आदित्य अवस्थी निवासी पूरा मजरा लोनहरा थाना कछौना की पत्नी खुशबू अवस्थी को प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्तिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई और डॉक्टरों ने बिना पूरी जांच के ऑपरेशन कर दिया कुछ समय बाद ही नवजात की मौत हो गई. जिससे परिवार में कोहराम मच गया.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी और कोई एक्शन न होने का आरोप लगाकर परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे कछौना थाने के प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने पीड़ित परिवार की एफआईआर दर्ज करने की मांग पर जो कुछ कहा, वो सुनकर हर कोई हैरान हो गया. उन्होंने  कहा कि, "एफआईआर थाने पर नहीं होती है, सीएमओ के पास जाइए, उनको तहरीर दीजिए जाकर."

Advertisement

थानेदार और पीड़ित परिवार के बीच हो रही बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है फिलहाल अधिकारियों ने अभी तक इस मामले  में मौन साध रखा है.

Advertisement

Report - मो. आसिफ  

Featured Video Of The Day
Changur Baba: 'सारे हिंदुओं का हिसाब किया जाएगा', छांगुर का कच्चा चिट्ठा | Manogya Loiwal
Topics mentioned in this article