'यहां Pushpa का नहीं, कानून का राज' : UP में प्रतिबंधित लकड़ी संग तस्करों की गिरफ्तारी पर बोले SSP

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना गागलहेडी इलाके से पुलिस ने प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद की है, जिसका वजन 11,050 किलो है.

Advertisement
Read Time: 18 mins
बरामद लकड़ी की कीमत 20 लाख रूपये से अधिक : सहारनपुर पुलिस
सहारनपुर:

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा (Pushpa) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. खासकर फिल्म का एक डायलॉग तो हर किसी के जुबान पर है- 'पुष्पा सुनकर फ्लावर समझा क्या, फायर है मैं'. फिल्म में लाल चंदन की तस्करी और तस्करों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन दिखाया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी फिल्म के एक डायलॉग के सहारे तस्करों को कड़ी हिदायत दी है. सहारनपुर में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से प्रतिबंधित लकड़ी बरामद की गई है. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के गुड वर्क की तारीफ करते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि "यहां पुष्पा का राज नहीं, कानून का राज चलता है."

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना गागलहेडी इलाके से पुलिस ने प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद की है, जिसका वजन 11,050 किलो है. पुलिस ने बताया कि बरामद लकड़ी की कीमत 20 लाख रूपये से अधिक आंकी गई है.

Advertisement

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में बिलाल ओर शावेज को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह लकडी किसे बेची जानी है. 

Advertisement

सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने ट्वीट किया, "यहां पुष्पा का नहीं, कानून का राज चलता है. खैर की 11 टन  प्रतिबंधित लकड़ी के साथ 2 वन माफिया गिरफ्तार!! सहारनपुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य!!"

Advertisement


   

 

Featured Video Of The Day
Mumbai Hit and Run Case: मुंबई हिट-एंड-रन केस पर बोले Shiv Sena नेता Aaditya Thackeray: "इसे राजनीतिक रंग देना..."
Topics mentioned in this article