यूपी में लोकतंत्र खत्‍म करने की कोशिश कर रही योगी सरकार, पीएम दे रहे शाबासी : प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘उत्तर देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और उनके (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) पीछे मोदी जी का हाथ है. वह यहां आकर उन्हें बधाई दे रहे हैं.''

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
यूपी के पंचायत चुनाव में हिंसा और धांधली के खिलाफ प्रियंका गांधी वाड्रा धरने पर बैठीं
लखनऊ:

UP: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश सरकार पर राज्य में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है. प्रियंका ने शुक्रवार को कहा कि इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है. यही वजह है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शाबाशी और प्रमाण पत्र दे रहे हैं. दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को लखनऊ पहुंची प्रियंका ने शाम को संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘उत्तर देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और उनके (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) पीछे मोदी जी का हाथ है. वह यहां आकर उन्हें बधाई दे रहे हैं.'' कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने आरोप लगाया, "उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है. कल प्रधानमंत्री जी बनारस आए. उन्होंने सबसे पहले तो योगी जी को प्रमाण पत्र दिया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में उन्होंने कितना अच्छा काम किया. दूसरी बात उन्होंने कही कि उत्तर प्रदेश में अब विकासवाद है, तो मैं पूछना चाहती हूं कि यह कैसा विकासवाद है जब कोरोना की दूसरी लहर चली थी तब तो आपने पंचायत के चुनाव करवाए."

''RSS की ओर चले जाइए, हमें आपकी जरूरत नहीं'' : राहुल गांधी का असंतुष्‍टों को स्‍पष्‍ट संदेश

इससे पहले  उत्‍तर प्रदेश (UP) की योगी आदित्‍यनाथ सरकार में बदहाल कानून व्‍यवस्‍था के खिलाफ प्रियंका  धरने पर बैठीं. कांग्रेस की UP मामलों की प्रभारी प्रिययंका जीपीओ पर धरने पर बैठीं. पंचायत चुनाव में धांधली और प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था को लेकर उन्‍होंने यह धरना दिया.गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा का पूरा ध्‍यान इस समय यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों (UP Assembly Polls 2022) पर केंद्रित है और पार्टी संगठन में जान फूंकने के लिए वे लगातार बैठकें कर रही हैं.

यूपी सरकार विफल, महंगाई और जंगल राज के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस : प्रियंका गांधी वाड्रा

हाल ही में यूपी कांग्रेस सलाहकार परिषद व रणनीतिक ग्रुप के साथ वर्चुअली बैठक में प्रियंका ने कहा था कि एनडीए सरकार के दौर में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है. पेट्रोल-डीजल, सरसों तेल, फल-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसके साथ ही यूपी में पंचायत चुनावों में बड़ी पैमाने पर हुई हिंसा की घटनाओं पर उन्‍होंने योगी आदित्‍नाथ सरकार पर निशाना भी साधा था. 

Advertisement

गेहूं की खरीद को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा का यूपी के CM को लेटर, लिखा-इस स्थिति में तो किसान...

Advertisement

यूपी पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर पिछले दिनों प्रियंका ने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें लिखा था, ' पीएम साहब और सीएम साहब इसके लिए भी बधाई दीजिए कि यूपी में आपके कार्यकर्ताओं ने कितनी जगह बमबाजी, गोलीबारी, पत्थरबाजी की. कितने लोगों का पर्चा लूटा.कितने पत्रकारों को पीटा. कितनी जगह महिलाओं से बदतमीजी की.कानून व्यवस्था की आंख पर पट्टी बांधकर, लोकतंत्र का चीरहरण चल रहा है.' (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections से ठीक पहले सर्वे Kamala Harris और Donald Trump को लेकर क्या रुझान पेश कर रहे हैं?