प्रयागराज में बीटेक छात्र ने हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, बताई जा रही ये वजह

Prayagraj Student Suicide: IIIT प्रशासन ने बीटेक छात्र की आत्महत्या की जांच के लिए कमेटी गठित की है. यह कमेटी यह पता लगाएगी कि राहुल ने आखिरकार आत्महत्या क्यों की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रयागराज में बीटेक छात्र ने की आत्महत्या.
प्रयागराज:

देशभर में छात्रों की आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. कोटा से तो अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (UP Student Student) का है. यहां पर  बीटेक के छात्र राहुल ने हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी. राहुल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) में बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र था. वह शनिवार देर रात प्रयागराज के झलवा स्थित कैंपस के हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूद गया. 

प्रयागराज में IIIT छात्र ने दी जान

राहुल तेलंगाना का रहने वाला था. सुसाइड की शुरुआती वजह डिप्रेशन बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. IIIT प्रशासन ने घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की है. यह कमेटी यह पता लगाएगी कि राहुल ने आखिरकार आत्महत्या क्यों की. 

फरीदाबाद में 8वीं क्लास के बच्चे से लगाई फांसी

28 मार्च को ऐसी ही घटना हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आई थी. यहां 8वीं की परीक्षा में एक विषय में फेल होने पर एक छात्र ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. महज आठवीं क्लास के बच्चे का ये कदम डरा देने वाला है. सवाल बस यही कि हमारे बच्चों को आखिर ये हो क्या गया है. ऐसा खौफनाक कदम वह क्यों उठा रहे हैं. 

Advertisement

कोटा में भी छात्र ने की थी आत्महत्या

मार्च की शुरुआत में कोटा मेडिकल कॉलेज के  MBBS छात्र सुनील ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी. उसने कमरे में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने माता-पिता से उनका सपना पूरा नहीं कर पाने को लेकर मांफी मांगी थी. सुनील ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: वक्फ के नाम पर देश में क्या-क्या हुआ? शाह ने खोली पुरानी फाइल