कफ सिरप मामले में यूपी STF का बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, सरेंडर की कर रहा था तैयारी

कफ सिरप की तस्करी के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने आलोक सिंह नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह पहले एसटीएफ में था, लेकिन उसे बर्खास्त कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कफ सिरप तस्करी मामले के एक आरोपी आलोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.वह यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का बर्खास्त सिपाही है. उसकी गिरफ्तारी भी एसटीएफ ने ही की है. लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद आलोक सिंह को भगोड़ा घोषित किया गया था. सूत्रों की माने तो आलोक सिंह सरेंडर करने की फिराक में था.

उत्तर प्रदेश में नशीले कफ सिरप का कारोबार

कफ सिरप का मामला इन दिनों सुर्खियां बन रहा है. इसकी जांच में एक के बाद एक नई जानकारियां सामने आ रही हैं. इस मामले में अब तक करीब 40 एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में यूपी एसटीएफ ने वाराणसी निवासी अमित टाटा को गिरफ्तार किया था. इस मामले का एक अहम किरदार शुभम जयसवाल अभी भी कानून के शिकंजे में नहीं आया है.
यह पूरा नेटवर्क वाराणसी और जौनपुर के इर्द-गिर्द सक्रिय था.यह नेटवर्क झारखंड की फर्म के साथ मिलकर कफ सिरप के नाम पर फर्जीवाड़े में लगे हुए थे.पूर्वांचल में बनने वाले ये फर्जी कफ सिरप बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और यहां तक की बांग्लादेश तक भेजी जाती थी. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में खुलेआम हमास मॉडल खड़ा कर रहा जैश, PoK में मंच से पढ़े गए आतंकियों के कसीदे

Featured Video Of The Day
KGMU Case: धर्म बदलो, फिर करूंगा शादी... मुस्लिम डॉक्टर का झांसा, इस तरह फंस गई हिंदू डॉक्टर
Topics mentioned in this article