UP : मुख्तार अंसारी के बेटों अब्‍बास और उमर के मकान पर चला बुलडोजर

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह ने बताया कि जिस जमीन पर अब्बास और उनके भाई उमर का घर बना हुआ था वह किसी और का था. उन्होंने कहा कि मकान का नक्शा भी स्वीकृत नहीं कराया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस के मुताबिक, जहांगीराबाद इलाके में इमारत को गिराया गया. (फाइल फोटो)
मऊ (उप्र) :

पुलिस ने शनिवार को बांदा जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटों अब्‍बास अंसारी (विधायक) और उमर अंसारी के दो मंजिला मकान को गिरा दिया, क्योंकि मकान का नक्शा अधिकृत रूप से स्वीकृत नहीं कराया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इन दिनों पुलिस माफिया और अपराधियों के अवैध कब्‍जे और निर्माण पर बुलडोजर चला रही है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभय सिंह ने मामले का ब्योरा देते हुए कहा कि मकान गिराने की कार्रवाई शुक्रवार को शुरू हुई और शनिवार को इसे पूरा किया गया. 

उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर अब्बास और उनके भाई उमर का घर बना हुआ था वह किसी और का था. उन्होंने कहा कि मकान का नक्शा भी स्वीकृत नहीं कराया गया था, इसलिए जिलाधिकारी के आदेश के बाद शुक्रवार को मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हुई. 

उन्होंने कहा कि मऊ जिला मुख्यालय के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के तहत जहांगीराबाद इलाके में इमारत को गिराया गया. 

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी धन शोधन के एक मामले में पिछले तीन महीनों से जेल में हैं. 

अब्‍बास अंसारी को हाल ही में चित्रकूट जिला कारागार से कासगंज जिला कारागार में स्थानांतरित किया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘राजधानी एक्सप्रेस' बस सेवा को हरी झंडी दिखाई
* "बिहार के प्रवासी श्रमिकों की हत्‍या" के बारे में ट्वीट को लेकर यूपी के बीजेपी नेता पर केस
* हाथरस कांड के फैसले से संतुष्ट नहीं है पीड़ित परिवार, कहा- न्याय के लिए लड़ाई जारी रहेगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बावजूद Red Sea Route फिर से क्यों नहीं हो रहा है शुरू?