सास-दामाद के बाद अब भाभी-देवर की हो रही चर्चा, पति की दाढ़ी से परेशान होकर महिला फरार

पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद आरोपी महिला और उसके देवर को ढूंढ़ निकाला है. हालांकि, महिला ने अपने पति पर ही सवाल खड़े कर दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूपी में एक और अनोखा मामला
मेरठ:

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय से कुछ हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं. पहले जहां सास-दामाद की लव स्टोरी सामने आई वहीं अब भाभी का देवर के साथ फरार होने का एक मामला सामने आया है. इस मामले के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. जो महिला अपने देवर के साथ फरार हुई है, उसने अपने इस फैसले को लेकर जो वजह बताई है वो भी काफी रोचक और हैरान करने वाली है. दअरसल, इस महिला ने अपने पति को छोड़ने की वजह उसकी दाढ़ी को बताया है. मामला यूपी के मेरठ का बताया जा रहा है. 

पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद आरोपी महिला और उसके देवर को ढूंढ़ निकाला है. हालांकि, महिला ने अपने पति पर ही सवाल खड़े कर दिए. उसने पुलिस को बताया है कि उसने दुखी होकर बेचारे पति ने अपनी पत्नी को भरे समाज तलाक ही दे डाला. पुलिस ने पीड़ित पति की पहचान सागिर के रूप में की है. 

सागिर ने बताया उसने निकाह के दौरान अपनी दाढ़ी को संवार संवार कर,अपनी दुल्हन के साथ फोटोसेशन कराया था. बेचारे सागिर को क्या पता था कि उसके चेहरे की रौनक बनी यही दाढ़ी निकाह के चांद महीनों बाद ही उसका घर उजाड़ देगी. मेरठ की उज्जवल गार्डन कॉलोनी निवासी सागिर का निकाह 7 महीने पहले इसी जिले के इंचोली निवासी अर्शी से हुआ था. निकाह के बाद अर्शी ने अपने पति सागिर की दाढ़ी पर ऐतराज जताना शुरू कर दिया और कहा कि उसे दाढ़ी पसंद नहीं है, इसलिए कटवा लो.

Advertisement

सागिर ने अपनी दुल्हन की बात नहीं मानी, और दाढ़ी नहीं कटवाई. दिन बीतते गए और दाढ़ी को लेकर पति पत्नी मे विवाद बढ़ता गया. पति पत्नी के विवाद के इसी माहौल में पत्नी यानि अर्शी को अपना क्लीन शेव्ड देवर साबिर पसंद आने लगा. देवर साबिर ने भी अपनी भाभी की खुशी के लिए बन ठन के रहना शुरू कर दिया. देवर साबिर के साथ भाभी अर्शी की नजदीकियां कुछ इस कदर बढ़ी कि अपने निकाह के मात्र 3 महीने बाद ही अर्शी अपने देवर के साथ भाग गई. 

Advertisement

इस घटना से सागिर ने खुद को बेहद ठगा सा महसूस किया,कई दिन तक तो उसे समझ ही आया कि किसे अपना दुखड़ा सुनाए. ससुराल वालो के रुख से तो ऐसा जाहिर होता था जैसे उन्हें अर्शी के अपने देवर के साथ भाग जाने पर कोई हैरानी नहीं, बल्कि संतुष्टि है. 3 महीने तक जब सागिर को अपनी पत्नी अर्शी और भाई साबिर का कुछ पता नहीं चला तो उसने थाना लिसाड़ी गेट में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराने के अर्जी दी. बुधवार को अर्शी के मायके में पुलिस की एक कॉल जाते ही, अर्शी अपने देवर को साथ लेकर अपने यानि सागिर के घर पहुंच गई. अर्शी ने अपने पति सागिर से साफ कह दिया कि वो अब उसके साथ नहीं रहना चाहती, बल्कि अपने देवर साबिर के साथ रहेगी वो भी बाकायदा निकाह करके. हंगामा बढ़ा तो मोहल्ला इकठ्ठा हो गया और सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के आतंकी का जेड मोड़ टनल से कनेक्शन क्या है? | Pakistan| POK