- प्रयागराज जंक्शन पर एक नाबालिग लड़की को महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया गया था.
- लड़की ऑनलाइन हनी ट्रैप का शिकार होकर घर से नाराजगी में नई दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी
- चाइल्ड लाइन की जांच में लड़की के मोबाइल से पाकिस्तानी नंबर मिले और वह सोशल मीडिया पर पाक के युवक से जुड़ी थी.
यूपी के प्रयागराज जंक्शन पर बरामद हुई एक नाबालिग लड़की का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. इस कनेक्शन के बाद अब खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई है. दरअसल, तीन दिन पहले प्रयागराज आरपीएफ ने बिहार के नवादा की रहने वाली एक नाबालिग को महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन से रिकवर किया था. आरपीएफ को 4 सितंबर को हेल्पलाइन पर सूचना मिली थी कि बिहार से ट्रेन पर एक नाबालिग लड़की ऑनलाइन हनी ट्रैप का शिकार होकर घर से नाराज़गी में भागकर नई दिल्ली जाने के लिए गाड़ी संख्या 12397(महाबोधि एक्सप्रेस) गया - नई दिल्ली में सवार है.
आरपीएफ चेकिंग के दौरान ट्रेन में छात्रा पाकिस्तानी युवक से बात कर रही थी. पुलिस की आवाज सुनकर उसने फोन काट दिया और इंस्टाग्राम से छात्रा को ब्लॉक कर दिया. चाइल्ड लाइन द्वारा काउंसिलिंग के बाद पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि छात्रा के खुलासे के बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने पाकिस्तानी कनेक्शन का जिक्र करते हुए अपनी एक रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी को सौंप दी है.
कहा जा रहा है कि नाबालिग का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद लोकल व सेंट्रल खुफिया एजेंसियों ने भी छात्रा से पूछताछ की है. फिलहाल इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियां अपने स्तर से जांच करने में जुटी हुई है लेकिन किसी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि आखिर क्या इस लड़की को बहलाकर किसी बड़ी साजिश का हिस्सा बनाने की कोशिश तो नहीं की गई है.