प्रतीकात्मक तस्वीर.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- नंबर प्लेट पर जाति लिखवाकर चलने वालों पर पुलिस का एक्शन शुरू
- जाट, गुर्जर, जाटव लिखवाकर चलने वाले वाहन किए जा रहे जब्त
- पुलिस अफसर ने दी चेतावनी- जात पे न पात पे, चालान मिलेगा हाथ पे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
उत्तर-प्रदेश की नोएडा पुलिस ने उन वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है, जिनके नंबर प्लेट पर जाति लिखी होती है. अब तक पुलिस ने जाटव, गुर्जर लिखे नौ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है. शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में पुलिस ऐसे वाहनों की तलाश कर कार्रवाई कर रही है. दरअसल नोएडा, गाजियाबाद से लेकर पूरे एनसीआर में ऐसे तमाम वाहन चलते मिलते हैं, जिनके पीछे नंबर प्लेट या शीशे रप गुर्जर, जाट, जाटव आदि जातीय उपनाम लिखे होते हैं. वाहन मालिक जातीय उप नाम लिखवाकर अपनी हनक साबित करना चाहते हैं. सड़क पर चलते वक्त किसी तरह का वाद-विवाद होने पर भी ऐसे वाहन मालिक खुद को लोकल(स्थानीय) और अमुक जाति का बताकर लोगों को दबाव में लाने की कोशिश करते हैं. ऐसी तमाम शिकायतों के बाद यूपी पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है.
उत्तर-प्रदेश पुलिस के एडिशनल एसपी और ट्विटर हैंडल सर्विस देखने वाले राहुल श्रीवास्तव ने इस कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने जाटव और गुर्जर लिखे वाहनों की तस्वीरों के साथ लिखा- जात पे न पात पे, चालान मिलेगा हाथ पे... राहुल श्रीवास्तव ने इस कार्य के लिए नोएडा पुलिस को शाबासी भी दी. उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर अजय पांडेय ने जवाब देते हुए लिखा-पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है. @Uppolice से निवेदन है कि जिन गाड़ियों के पीछे शीशे पर भी जाति लिखी हो, उन वाहनों का भी चालान काटा जाए. एमसी गौतम ने लिखा- पुलिस और पत्रकार लिखे फर्जी वाहनों को भी देखिये प्रभुजी. अंकित द्विवेदी ने पूछा- सर, लखनऊ में कब से अभियान चलवाएंगे. विनोद कुमार ने कमेंट किया- बड़ी मछलियों पर हाथ डालो साहब...फॉर्च्यूनर Suv आदि पर ये चलन कुछ ज्यादा बढ़ गया.
वीडियो- यूपीः जूते गीले होने से बचाने के लिए युवक की पीठ पर लद गए दारोगा
नंबर प्लेट और शीशे पर जाति लिखे वाहनों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने शुरू की कार्रवाई. पुलिस अफसर राहुल श्रीवास्तव का देखें ट्वीट.
उत्तर-प्रदेश पुलिस के एडिशनल एसपी और ट्विटर हैंडल सर्विस देखने वाले राहुल श्रीवास्तव ने इस कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने जाटव और गुर्जर लिखे वाहनों की तस्वीरों के साथ लिखा- जात पे न पात पे, चालान मिलेगा हाथ पे... राहुल श्रीवास्तव ने इस कार्य के लिए नोएडा पुलिस को शाबासी भी दी. उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर अजय पांडेय ने जवाब देते हुए लिखा-पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है. @Uppolice से निवेदन है कि जिन गाड़ियों के पीछे शीशे पर भी जाति लिखी हो, उन वाहनों का भी चालान काटा जाए. एमसी गौतम ने लिखा- पुलिस और पत्रकार लिखे फर्जी वाहनों को भी देखिये प्रभुजी. अंकित द्विवेदी ने पूछा- सर, लखनऊ में कब से अभियान चलवाएंगे. विनोद कुमार ने कमेंट किया- बड़ी मछलियों पर हाथ डालो साहब...फॉर्च्यूनर Suv आदि पर ये चलन कुछ ज्यादा बढ़ गया.
वीडियो- यूपीः जूते गीले होने से बचाने के लिए युवक की पीठ पर लद गए दारोगा
Featured Video Of The Day
Meerut में LIVE MURDER: बेटी को स्कूल छोड़कर लौटे पिता के सिर में मारी गोली, CCTV में कैद VIDEO!