पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का PM नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को करेंगे उद्घाटन, जानें इसकी खासियतें..

यह एक्‍सप्रेसवे राज्य के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से निकलेगा.300 किलोमीटर की यात्रा केवल साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को यहां एयरशो को भी देखेंगे
नई दिल्‍ली:

Uttar Pradesh: उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर पेश किए जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार यानी 16 नवंबर को उद्घाटन करेंगे. सरकारी सूत्रों ने पीएम मोदी का कार्यक्रम जारी करते हुए बताया है कि इसके उद्घाटन के लिए पीएम मोदी सुल्तानपुर जा रहे हैं. मंगलवार दोपहर दो बजे वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. गौरतलब है कि सामरिक दृष्टि से भी इस एक्सप्रेस वे को सुदृढ़ किया गया है. सुल्तानपुर जिले के कूदेभर में इस एक्सप्रेसवे पर तीन किलोमीटर लंबा रनवे बनाया गया है जिस पर लड़ाकू जहाज उतर सकते हैं. पीएम मोदी मंगलवार को ही 3: 15 बजे यहां एयरशो को देखेंगे. यह एयरशो भारतीय वायुसेना  पेश करेगी.

'हम भी टैक्स देते हैं' : चेन्नई में भारी बारिश से कई इलाके झील में तब्दील, गुस्साए लोग

कुछ महीने बाद होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी सरकार, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को सरकार की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश करना चाह रही है. यह राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के एक बड़े उदाहरण के तौर पर बताया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे के बनने से राज्य के पूर्वांचल का राजधानी लखनऊ से सड़क संपर्क बेहतर हो जाएगा.

Advertisement

UP विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन ज़ोरों पर : वाराणसी में अमित शाह करेंगे बैठक

340.824 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे लखनऊ से शुरू होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में समाप्त होता है. यह राज्य के महत्वपूर्ण शहरों वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर और इलाहबाद को लिंक रोड के जरिए आपस में जोड़ेगा. इसकी लागत 22,494 करोड़ रुपए है जिसमें अधिग्रहित भूमि की कीमत भी शामिल है. यह राज्य के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से निकलेगा. छह लेन का यह एक्सप्रेस वे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है. 300 किलोमीटर की यात्रा केवल साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी.

Advertisement
UP चुनाव में अब परफ्यूम पॉलिटिक्स! अखिलेश यादव ने लॉन्च किया 'समाजवादी इत्र'

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article