शादी में खाने को नहीं मिला पनीर तो गुस्सा गया युवक, बारातियों पर दौड़ाई बस

दुल्हन के पिता राजनाथ यादव ने बताया कि गांव का दबंग धर्मेंद्र यादव शादी में खाना खाने आया था. इस दौरान पनीर मांगा गया. पनीर नहीं मिला तो धर्मेंद्र आगबबूला हो गया और विवाह में आए लोगों पर बस चढ़ा दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
चंदौली:

उत्तर प्रदेश में एक शादी समारोह में उस समय अफरातफरी मच गई जब मामूली सी बात को लेकर एक युवक ने विवाह के मंडप में मौजूद लोगों पर मिनी बस चढ़ा दी. ये घटना जनपद चंदौली की है. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

फरार है आरोपी

  • घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से टेंपो ट्रैवलर बस के साथ फरार हो गया.
  • घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
  • दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर है.
  • जिनका इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
  • घटना में विवाह मंडप में रखा सारा सामान, तीन एलइडी टीवी सहित बड़ी संख्या में कुर्सियां भी बस की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई.
  • मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
  • फरार युवक की तलाश में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में राजनाथ यादव की बेटी का विवाह था. शनिवार की देर शाम वाराणसी के मडुआडीह इलाके से बारात आई थी. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. इस बीच हमीदपुर गांव निवासी मनबढ़ युवक शादी समारोह में पहुंचा और खाना खाने लगा. इस दौरान सब्जी में पनीर नहीं मिलने से मनबढ़ युवक इतना नाराज हुआ कि टेंपो ट्रैवलर बस को विवाह मंडप में मौजूद लोगों पर चढ़ा दिया. अचानक हुई इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई और चारों तरफ चीख पुकार मच गया.

लड़के वालों ने शादी से किया मना

घटना के बाद आक्रोषित दूल्हा पक्ष आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने तक, विवाह न करने की जिंद पर अड़ गया. हालांकि गांव के लोगों ने लड़के पक्ष को समझाया, जिसके बाद विवाह संपन्न हो पाया. इस बीच पुलिस ने भी मध्यस्ता करते हुए किसी तरह मामले को शांत कराया. दुल्हन पक्ष ने आरोपी युवक के खिलाफ एक्शन हेतु पुलिस को लिखित तहरीर दी. पूरी रात पंचायत चलने के बाद रविवार को दिन में 12:00 बजे विवाह संपन्न हुआ और दुल्हन की विदाई हो पाई.

3 लाख का हुआ नुकसान

दुल्हन के पिता राजनाथ यादव ने बताया कि गांव के ही मनबढ़ और दबंग धर्मेंद्र यादव शादी में आया खाना खाने लगा और पनीर मांगा. पनीर नहीं मिला तो धर्मेंद्र आगबबूला हो गया और विवाह समारोह के बीच बस चढ़ा दिया. जिसमें आठ लोग घायल हो गए और लगभग 3 लाख से अधिक का सामान नुकसान हो गया. राजनाथ यादव ने बताया कि पुलिस भगवान बनकर आई पुलिस के प्रयास से ही बेटी का विवाह हो पाया और रविवार की दोपहर 12:00 बजे बेटी की विदाई हो पाई.

घटना के संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर राजेश सिसोदिया ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली के हमीदपुर गांव निवासी राजनाथ यादव की बेटी के विवाह समारोह के बीच हमीदपुर निवासी धर्मेंद्र यादव लापरवाही पुर्वक टेंपो ट्रैवलर गाड़ी लेकर घुस गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Report - Santosh Jaiswal

Featured Video Of The Day
Noida Techie Car Recovered: 3 Days बाद निकली Grand Vitara, Open Sunroof और Dashcam खोलेगा खूनी राज?
Topics mentioned in this article