सुनसान सड़क पर स्कूटी से आता है और थप्पड़ मार कर रफूचक्कर हो जाता है, कौन है वो शख्स?

मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में आजकल एक अज्ञात थप्पड़मार का आतंक फैला हुआ है. ये स्कूटी सवार सिरफिरा अक्सर गलियों में घूमता फिरता है और अकेले पैदल चल रहे लोगों को पीछे से आकर थप्पड़ मार कर फरार हो जाता है. (श्याम परमार की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेरठ:

यूपी के मेरठ में आजकल एक शख्स ने परेशान कर रखा है. दरअसल, बात ये है कि एक शख्स स्कूटी से आता है और किसी को भी थप्पड़ मारकर भाग जाता है. इस अनजान शख़्स की ये हरकत एक सीसीटीवी कैमरा में क़ैद हो गई. अब इस सिरफिरे की तलाश पुलिस भी करने लगी है. आम जनता इस शख्स से परेशान और हैरान है. पुलिस भी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में आजकल एक अज्ञात थप्पड़मार का आतंक फैला हुआ है. ये स्कूटी सवार सिरफिरा अक्सर गलियों में घूमता फिरता है और अकेले पैदल चल रहे लोगों को पीछे से आकर थप्पड़ मार कर फरार हो जाता है. पिछले दिनों एक रात में सुनसान गली में अकेले पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को इस थप्पड़मार ने अपना निशाना बनाया. ये बुजुर्ग अचानक हुए हमले से लड़खड़ा गए और धड़ाम से गिर पड़े. बुजुर्ग पर हमले की ये घटना नजदीक के एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.

पुलिस मामले को हल्के में ले रही थी

जब लगातार कई घटनाएं घट गई, तो इस बाबत संबंधित थाना नौचंदी पुलिस को सूचित किया गयाजेड मगर पुलिस इसे छोटी घटना मानते हुए केवल घटनास्थल का दौरा करके और पीड़ित से तहरीर लेकर जांच के नाम की खानापूर्ति कर देती थी. आज शुक्रवार सुबह इस हमलावर ने फूलबाग कॉलोनी की गली में अकेली जा रही राधा नाम की एक लड़की पर हमला किया. राधा अपने घर की तरफ अकेले पैदल जा रही थी, तभी अचानक ये सिरफिरा पीछे से सफेद स्कूटी पर आया, स्कूटी रोक कर राधा को थप्पड़ मारे और फरार हो गया.

Advertisement

जनता परेशान

कई घटनाएं हो जाने पर भी पुलिस की निष्क्रियता के प्रति स्थानीय निवासियों में गुस्सा था और इस बार की घटना राधा नाम की जिस लड़की के साथ घटी उसका भाई नितिन बीजेपी कार्यकर्ता है, इसलिए इस बार नितिन अपने अन्य साथियों के साथ थाना नौचंदी में जाकर एफआईआर दर्ज करने का दबाव बनाया. बीजेपी कार्यकर्ता होने की वजह से नितिन की बहन पर हमले की एफआईआर थाना नौचंदी में दर्ज की भी गई.

Advertisement

सभी को उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में ये सिरफिरा पुलिस की गिरफ्त में होगा. लेकिन जब तक ये शख्स पुलिस की गिरफ्त में नहीं आता, तब तक मेरठ के लोग सड़कों पर थप्पड़ खाने के डर से सहमे ज़रूर दिखाई देंगे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Stock Market Crash: Trump Tariff से Share Market में हाहाकार! 500 अंक गिरा Sensex | Nifty Crash
Topics mentioned in this article