UP: घर में घुसकर पहले किया मामा का मर्डर, फिर फंसता देख उठाया ये खौफनाक कदम

पुलिस कि अब तक कि छानबीन में पता चला है कि आरोपी कुछ दिन पहले ही छेड़छाड़ के मामले में इंदिरानगर थाने से जेल गया था.15 दिन पहले ही जमानत पर रिहा होकर आया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की 2 टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई है.
लखनऊ:

लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीनगर शिवलोक कालोनी निवासी बाबूलाल की देर रात घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. आरोप इंदिरानगर निवासी रिश्ते के भांजे अनुज पर लगा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. हालांकि परिजनों की तरफ से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस की 2 टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई है. हत्या की सूचना पाकर अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की.

फॉरेनसिक टीम ने कमरे से सभी साक्ष्य जुटाए. DCP नॉर्थ गोपाल चौधरी ने बताया कि अलीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक बाबूलाल कश्यप की हत्या कि सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्तिथि को नियंत्रण में लिया. आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है. हत्या बाबूलाल के रिश्तेदार, रिश्ते में दूर के भांजे ने कि है. मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कि जाएगी.

खुद को फंसता देख दीवार तोड़कर भागा आरोपी

घटना के वक्त बाबूलाल घर पर अकेले थे. बुधवार रात पत्नी व परिवार के अन्य लोग पड़ोस में गए थे. आरोप है कि इसी बीच इंदिरानगर निवासी रिश्ते का भांजा अनुज उनके घर पहुंचा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. बाबूलाल ने दरवाजा बंद करने का कारण पूछा तो अनुज गुस्से से आग बबूला हो गया और धारदार हथियार से बाबूलाल पर हमला कर दिया. बाबूलाल के गले पर गंभीर चोट लगी. इस बीच घरवाले आ गए और दरवाजा खटखटाने लगे. खुद को फंसता आरोपी दीवार तोड़कर फरार हो गया. 

Advertisement

छेड़छाड़ के मामले में ज़मानत पर था आरोपी

पुलिस कि अब तक कि छानबीन में पता चला है कि आरोपी कुछ दिन पहले ही छेड़छाड़ के मामले में इंदिरानगर थाने से जेल गया था.15 दिन पहले ही जमानत पर रिहा होकर आया है. छेड़खानी के जिस मामले में आरोपी जेल गया था, उसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया है. अब तक कि जानकारी के मुताबिक बाबूलाल के परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: आगरा धर्मांतरण गिरोह का सरगना रहमान ऐसे करता था Hindu लड़कियों का ब्रेन वॉश
Topics mentioned in this article