लाठी, डंडे और जाल... मुरादाबाद में पाइप के अंदर छिपा तेंदुआ आखिर पकड़ा गया

तेंदुए की दहशत से गांव वाले खेतों में जमा हो गए और उसे पकड़ने की कोशिश में जुट गए. वहीं वन विभाग की टीम भी मौके पर डटी रही. शातिर तेंदुए को अब रेस्क्यू कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुरादाबाद में तेंदुए का आतंक.
मुरादाबाद:

तेंदुआ आया, तेंदुआ आया... ये शब्द सुनकर ही लोग डर से कांप उठते हैं. अगर सच में तेंदुआ सामने दिख जाए तो क्या ही हाल होता है ये समझना मुश्किल नहीं है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी मंगलवार को तेंदुए का आतंक (Moradabad Leopard Attack) देखने को मिला. तेंदुए ने हमला कर एक किसान को गंभीर रूप से घायल कर दिया. शातिर तेंदुआ गांववालों और वन विभाग की टीम को चमका देकर पुलिया के पीचे छिपा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे रेस्क्यू कर लिया गया.

(तेंदुए के हमले में घायल किसान)

लहूलुहान हालत में किसान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शातिर तेंदुआ किसी की भी पकड़ में नहीं आ रहा था. वह लोगों को चमका दे पानी के एक पाइप में जा छिपा. इस तेंदुए ने मौके पर पहुंची वन विभाग के भी छक्के छुड़ा दिए. अब उसे रेस्कयू कर लिया गया है. ये घटना मुरादाबाद के कोतवाली ठाकुरद्वारा के आलमगीर पुर की है. 

(पाइप में छिपा तेंदुआ)

शातिर तेंदुआ घंटों तक जंगल में एक पुलिया के नीचे छिपा रहा . वन विभाग की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही. तेंदुए की दहशत से गांव वाले खेतों में जमा हो गए और उसे पकड़ने की कोशिश में जुट गए.  वहीं वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर उसरा रेस्क्यू आखिरकार कर ही लिया.

Advertisement

(तेंदुए को पकड़ने की कोशिश)

एक शख्स ने बताया कि पुलिया के पास से तेंदुआ जंगल और गेहूं के खेत में सुनील नाम के किसान पर झपट पड़ा. इस घटना में वह घायल हो गया. वहां पहुंचे लोगों ने बहुत ही मशक्कत के बाद किसान को तेंदुए के चंगुल से बचाया.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक शख्स सुबह 8.30 बजे के करीब सुनील नाम का किसान खेत में काम कर रहा था. तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर गांव के किसी शख्स ने उनको फोन कर बताया कि जंगल में एक शख्स को तेंदुआ पकड़कर ले गया है. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: आदमपुर से पीएम मोदी ने दुनिया को क्या संदेश दिया? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article