रास्ता खुलवाने को लेकर मामूली कहासुनी के बाद जमकर चले लात घूंसे, पढ़ें आखिर मेरठ में ये हुआ क्या

गली में जाम की वजह से बीजेपी नेता निखिल तोमर और फूल व्यापारी के परिवार के बीच कहासुनी हो गई. जो कि आगे जाकर मारपीट में बदल गई. ये मामला पुलिस तक पहुंच गया. हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तंग गली में जाम की वजह से हुआ झगड़ा.
मेरठ:

मेरठ में दो पक्षों में मारपीट का एक सीसीटीवी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के भतीजे और फूल व्यापारी परिवार मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में महिलाएं भी जमकर मारपीट करते हुए नजर आ रही हैं. जानकारी के अनुसार तंग गली में जाम की वजह से दोनों पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई. हालांकि बाद में थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. मेरठ की ईश्वर पूरी स्थित फूल मंडी में बेहद तंग गली है, जहां रोज की तरह शनिवार दोपहर भी जाम की स्थिति बनी हुई थी, जिसमें कई ई-रिक्शा फंसे थे.

बीजेपी नेता निखिल तोमर जो ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के भतीजा भी है, उस वक्त अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से इस तंग गली से गुजर रहे थे. फूल मंडी की इस तंग गली में दोनों तरफ फूलों की दुकानें हैं. फूल व्यापारियों के घर भी यहां हैं. इसी में एक दुकान मानव मोहन की है.

गली में जाम की वजह से ई-रिक्शा फूलों की टोकरी से ना टकरा जाएं इसलिए मानव मोहन के परिवार के लोग सड़क पर आ गए और ई रिक्शाओं को रोकने लगे. उधर बीजेपी नेता निखिल तोमर के साथी सड़क पर आकर स्कॉर्पियो के निकलने के लिए रास्ता बनाने की कोशिश में जुटे थे. इसलिए ये लोग ई रिक्शा को आगे बढ़ने के लिए कहने लगे. इसी बात पर बीजेपी नेता पक्ष और फूल व्यापारी पक्ष, दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. निखिल तोमर भी स्कॉर्पियो से निकला और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

पुलिस से मांगी मदद

इस झगड़े में फूल व्यापारी पक्ष की महिलाओं ने भी जमकर हिस्सा लिया और लट्ठ लेकर बीजेपी नेता पक्ष के लोगों की धुनाई कर दी. अपना पक्ष हल्का पड़ता देख बीजेपी नेता निखिल तोमर वहां से तो चला गया मगर थाना ब्रह्मपुरी पहुंच कर फूल व्यापारियों की शिकायत की. राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का भतीजा और बीजेपी नेता होने की वजह से निखिल तोमर की शिकायत पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और दूसरे पक्ष को भी थाने में बुला लिया गया. 

पहले दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर केस दर्ज करवाने की कोशिश की मगर बाद में दोनो पक्षों में समझौता हो गया, तब दोनों पक्षों ने थाने में समझौतानामा लिखकर दे दिया कि हम कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाहते हैं.

श्याम परमार की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-संगम घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब, ट्रैफिक जाम ने फिर बढ़ाई दिक्कत, महाकुंभ में आज क्या-क्या

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026 को Sanjay Raut ने बताया फर्जी, कही ये बात | Breaking News | Syed Suhail