उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दोहरीघाट नई बाजार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. प्रयागराज कुंभ मेले के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन रोड पर पलट गए. वाहन पलटने से हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया. इस हादसे में लगभग 40 श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. दर्जनों एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मऊ जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. मिनी बस में सवार सभी श्रद्धालु बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी थे और प्रयागराज कुंभ मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
घायल, नीपू शर्मा ने बताया कि हम लोग कुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे. ट्रक ने सामने से बस में टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई हम लोग लगभग 40 लोग घायल हुए हैं. घायल श्रद्धालु मनोज कुमार ने बताया कि मिनी बस में सवार हम सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं. प्रयागराज जा रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बस पलट गई और हम सभी लोग घायल हो गए. एक अन्य घायल ने कहना है कि हम लोग गोरखपुर की तरफ से आ रहे थे कि एक ट्रक ने हमारे बस को जोरदार टक्कर मार दी. हमारी बस पलट गई. स्थानीय लोगों ने निकाला है तब जाकर हम लोगों की जान बची है. कई लोगों को चोटे आई हैं.
स्थानीय प्रशासन सतर्क, जांच जारी
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
रिपोर्टर- राहुल सिंह