UP: डकैती में लूटा था स्क्रैप से भरा ट्रक, मुठभेड़ में पकड़े गए 50 लाख की चोरी करने वाले बदमाश

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की बदमाश नवीपुर फैक्ट्री एरिया के पास है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं.
मथुरा:

मथुरा के थाना कोसीकलां पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लूटपाट व डकैती करने वाले गिरोह के 6 बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए बदमाशों में चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल भी हुए हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया करीब 7 टन स्क्रैप, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है, वो भी बरामद किया है. साथ ही तमंचे और कारतूस भी इनके पास से बरामद किए गए हैं. बता दें इन बदमाशों ने आठ मार्च को एक ट्रक को रोककर ट्रक ड्राइवर को बंधक बना 7 लाख टन रुपए का स्क्रैप लूट लिया था. ये ट्रेक चेन्नई से कुण्डली स्क्रैप लेकर जा रहा था. इस वारदात को कोसीकलां इलाके में अंजाम दिया गया था. 

लूट की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तालश में शुरू कर दी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बदमाश नवीपुर फैक्ट्री एरिया के पास है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-भारत ने UNGA में जम्मू-कश्मीर के ‘अनुचित' जिक्र के लिए पाकिस्तान की आलोचना की

मथुरा के एसपी त्रिगुण विशन ने कहा कि कोसीकलां पुलिस एवं एसओजी टीम की बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से लूटा गया स्क्रैप, तमंचे कारतूस बरामद किए है. साकिर, सलीम, असलम और जाहुल पुलिस गोली लगने से घायल हुए हैं. वहीं अकरम व मौसम को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

रिपोर्ट- सौरभ गौतम

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Top-2 की जंग, कौन खेलेगा Qualifier 1? RCB, Punjab पर संकट | IPL 2025 Playoffs | Cricket
Topics mentioned in this article