क्रिकेट खेलते हुए ट्रांसफॉर्मर से चिपका बच्चा, यूपी में बिजली विभाग की लापरवाही से मासूम की गई जान

बच्चे के चाचा मोहम्मद रईस ने बताया, न जाने कितनी बार बिजली विभाग से अपील की गई. उन्हें बताया गया कि बच्चे इधर खेला करते हैं. पर कभी किसी ने ध्यान ही नहीं दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस हादसे के बाद से कॉलोनी के लोग ग़ुस्से में है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के फूलबाग क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई.
  • बच्चे का नाम फहद था जो क्रिकेट खेलते समय ट्रांसफॉर्मर से चिपक गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
  • ट्रांसफॉर्मर जमीन पर खुला पड़ा था और कॉलोनी के लोगों ने कई बार बिजली विभाग से इसकी शिकायत की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में बिजली पर हाहाकार मचा है. बिजली न आने से जनता परेशान है तो मंत्री कहते हैं अफसर उनकी सुनते नहीं है. मुख्यमंत्री तक पंचायत हो चुकी है, पर हालात नहीं बदले. दूसरी और बिजली विभाग की लापरवाही से एक बच्चे की जान चली गई. बताया जा रहा है कि बच्चा ट्रांसफॉर्मर से चिपक गया. वो क्रिकेट का बॉल उठाने गया था. तभी ये हादसा हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

बिजली विभाग की लापरवाही से गई बच्चे की जान

ये दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब फूलबाग के शंकर कॉलोनी में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. फहद के ट्रांसफॉर्मर से चिपकने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. कॉलोनी के लोग दौड़ते  हुए पहुंचे. किसी तरह बच्चे को ट्रांसफॉर्मर से अलग किया. फहद को सब अस्पताल ले गए. पर उसे बचाया नहीं जा सका.

कॉलोनी के लोग ग़ुस्से में है. अगर ट्रांसफॉर्मर जमीन पर न होता तो शायद उसकी जान नहीं जाती. लोगों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर पार्क में जमीन पर रखा है. उसका गेट काफी दिनों से खुला है. बिजली विभाग से गेट सही कराने की कई बार मांग की गई. पर सुनवाई नहीं हुई. बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से बच्चे की जान चली गई. 

फहद के चाचा मोहम्मद रईस ने बताया, न जाने कितनी बार बिजली विभाग से अपील की गई. उन्हें बताया गया कि बच्चे इधर खेला करते हैं. पर कभी किसी ने ध्यान ही नहीं दिया. फहद के पिता सऊदी अरब में रहते है. परिजनों ने फोन करके उन्हें घटना की जानकारी दी. वीडियो कॉल से उन्हें फहद का चेहरा दिखाया. तीन भाइयों में फहद सबसे बड़ा था. उससे छोटे दो भाई फरहान और अजान हैं.

Featured Video Of The Day
Mansa Devi Stampede: बारिश के मौसम में खुले बिजली के तार, उड़ी एक अफवाह और संकरे रास्तों में भगदड़