यूपी : मोबाइल पर रील देख रही बीवी से पति ने मांगा तौलिया तो कर लिया सुसाइड

पति ने अपनी पत्नी से तौलिया मांगा तो रील देख रही पत्नी ने अनसुना कर दिया. गुस्साया पति जब बाथरूम से बाहर निकला तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. पति ने थप्पड़ मारा तो पत्नी ने सुसाइड कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

यूपी के झांसी में दो साल पहले हुई लव मैरिज के अंत का कारण मोबाइल पर रील देखना बन गया, जिसमें बाथरूम में नहा रहा पति अपनी पत्नी से तौलियां मांगता रहा और पलंग पर लेटी पत्नी मोबाइल पर रील देखती रही. पति बाथरूम से बाहर आया और गुस्से में पत्नी को थप्पड़ मार दिया, जिससे गुस्से में आकर पत्नी ने अपने एक साल के बच्चे की परवाह किए बिना ही जहर खाकर सुसाइड कर लिया.

ये मामला झांसी जनपद के एरच थाना क्षेत्र के ग्राम इस्किल का है. 20 साल की मृतका राधा प्रेम प्रकाश की पत्नी थीं. राधा का मायका ओरैया में है. परिजनों के मुताबिक-राधा की बड़ी बहन प्रियंका की शादी प्रेम प्रकाश के ही गांव में उसी के रिश्तेदार के लड़के से हुई थी. शादी के बाद राधा अक्सर गांव में बहन के घर आती थी. करीब 3 साल पहले राधा और प्रेम प्रकाश के बीच दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. जब इस प्यार के बारे में परिवार को पता चला तो उन्होंने दोनों की शादी करवा दी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था.

शनिवार की शाम को प्रेम प्रकाश खेत से घर आया तो नहाने के लिए बाथरूम में चला गया. उस समय उसकी पत्नी बेड पर लेटी थी और मोबाइल पर रील देख रही थी. नहाने के बाद प्रेम प्रकाश ने पत्नी राधा से तौलिया उठाकर लाने के लिए कहा. काफी देर बाद भी वो तौलिया लेकर नहीं आई तो पति जब बाहर आया तो पत्नी रील देख रही थी. बाथरूम से बाहर निकलने के बाद उनके बीच झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर पति ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया, जिससे गुस्से में राधा ने चूहा मारने वाली दवा खा ली. तबीयत बिगड़ने पर राधा को अस्पताल ले गए. वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मृतका की बहन ज्योति का कहना है कि उसने अपनी बहन को काफी समझाया था कि ऐेसा कोई कदम न उठाए.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi: हादी की हत्या से किसे फायदा? | PAK
Topics mentioned in this article