आगरा : अस्पताल में लगी आग, टॉप फ्लोर पर सो रहे डॉक्टर और बेटा-बेटी की मौत

पुलिस अधीक्षक (शहर) विकास कुमार ने बताया कि आग नरीपुरा इलाके में इमारत की पहली मंजिल पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे लगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आगरा:

आगरा के एक निजी अस्पताल में बुधवार तड़के आग लगने से अस्पताल के मालिक और उनके दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला जा रहा था तब अस्पताल का मालिक और उनका परिवार अंदर ही फंस गया, जो इमारत की पहली मंजिल पर रहते थे.

पुलिस अधीक्षक (शहर) विकास कुमार ने बताया कि आग नरीपुरा इलाके में इमारत की पहली मंजिल पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे लगी.

कुमार ने कहा, ‘निजी अस्पताल का मालिक और उनका परिवार इमारत की पहली मंजिल पर रहता था और भूतल पर अस्पताल था. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों घायल खतरे से बाहर हैं.'

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान अस्पताल के मालिक रंजन (45), उनकी बेटी शालू (17) और बेटे ऋषि (14) की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि दोनों घायल भी अस्पताल के मालिक के परिवार के सदस्य हैं, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज
Topics mentioned in this article