UP: प्रेमी से मिलने पहुंची पत्नी तो भड़का पति, काट दी नाक; गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

घायल महिला का कहना है कि उसके सास-ससुर ने और परिवार ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इससे बचने के लिए वह प्रेमी सुशील के घर पहुंची थी. लेकिन सुशील के भाई ने उसके घरवालों को वहां बुला लिया और उसे पकड़ लिया. देखें मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरदोई में पति ने काटी पत्नी की नाक.
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरियावां इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां किसी और के प्यार में पागल एक महिला जब अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची तो ये बात उसके पति से बर्दाश्त नहीं हुई. पति भी पीछे- पीछे से उसके प्रेमी के घर पहुंच गया और दोनों को एक साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. पत्नी को प्रेमी संग देख वह इतना भड़क गया कि उसने पत्नी की नाक (UP Husband Cut Wife's Nose) ही काट दी. 

खून से लथपथ महिला अस्पताल में भर्ती

खून से लथपथ महिला को तुरंत हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे तुरंत लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. 

महिला का दावा, परिवार मारना चाहता था

घायल महिला का कहना है कि उसके सास-ससुर ने और परिवार ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इससे बचने के लिए वह प्रेमी सुशील के घर पहुंची थी. लेकिन सुशील के भाई ने उसके घरवालों को वहां बुला लिया और उसे पकड़ लिया. जबकि सुशील तो उसे बचा रहा था. मौका पाते ही पति ने उसकी नाक पर हमला कर दिया. महिला का कहना है कि वह पिछले 10 महीने से सुशील से प्यार करती है. उसके दो बच्चे भी हैं.  पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
 

Featured Video Of The Day
Russia Earthquake: भयानक भूकंप से क्यों दहला रूस? रिंग ऑफ़ फायर क्या है | NDTV India