उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक शादी समारोह के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद दूल्ह ने जयमाला के दौरान दुल्हन पर हाथ उठा दिया. इसके बाद दूल्हे और दुल्हन पक्ष के बीच मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद नाराज दुल्हन ने शादी तोड़ दी और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.
अतरौली थाना क्षेत्र के गंज भरावन से मोहन खेड़ा मजरा पहाड़पुर में बारात आई थी. दुल्हन के पिता के अनुसार, उनकी पुत्री की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 14 दिसंबर को हुआ था. हालांकि विदाई नहीं हुई थी.विदाई और अन्य कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने के लिए यह आयोजन किया गया .
दोनों पक्षों में इस तरह शुरू हुआ विवाद
उन्होंने बताया कि बारात के उनके के गांव में पहुंचने के बाद दूल्हे का छोटा भाई सतीश बैंड-बाजे को लेकर विवाद करने लगा. उस वक्त तो किसी तरह से लोगों ने मामले को शांत करवा दिया. हालांकि इसके बाद जयमाला के समय बाराती फिर किसी बात को लेकर झगड़ने लगे. इसी बीच दूल्हे ने गुस्से में दुल्हन पर हाथ उठा दिया.
दुल्हन पक्ष के कुछ लोग घायल
इस घटना को लेकर दुल्हन के परिवार ने अपनी नाराजगी जताई और दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस झगड़े में दुल्हन के पिता के भांजे सूरज, मुकेश, अशोक, दामाद सतीश और साढू की बेटी नैंसी घायल हो गए.
सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से भरावन सीएचसी भेजा गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से हालात को काबू में किया गया. इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी.