यूपी : महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पति को पीटा; फायरिंग भी की, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, महिला के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ कर रहे एक व्यक्ति ने विरोध करने पर उसके पति को पीटा था और बाद में फायरिंग भी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यूपी : महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पति को पीटा; फायरिंग भी की, आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक फोटो
आगरा:

ताज नगरी आगरा में महिला के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ कर रहे एक व्यक्ति ने विरोध करने पर महिला के पति को पीटा और बाद में दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, महिला के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ कर रहे एक व्यक्ति ने विरोध करने पर उसके पति को पीटा था और बाद में फायरिंग भी की थी. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पप्पू चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. महिला की तहरीर के अनुसार,  एत्माद्दौला थानाक्षेत्र के कालिंदी विहार का पप्पू चौहान काफी समय से उसे परेशान कर रहा था और वह आते-जाते समय रास्ते में उसके साथ अश्लील हरकतें करता था और छेड़छाड़ करता था.

तहरीर के मुताबिक, महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की तब उसके पति ने पप्पू चौहान का विरोध किया.इससे गुस्साए पप्पू चौहान ने महिला के पति की दुकान पर पहुंचकर तोडफ़ोड़ और मारपीट की. यही नहीं, इसके बाद क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए चौहान ने हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग भी की जिसका सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो गया था. इस संबंध में मंगलवार को थाने के निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी को सोमवार को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार पप्पू चौहान पर आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल व दो तमंचे भी बरामद किए हैं.

* "गुजरात के CM तुरंत दे 'इस्तीफा', राज्य में हो चुनाव": मोरबी हादसे पर अरविंद केजरीवाल का बयान
* "अब इसको बढ़ावा देना..."; विलय की अटकलों के बीच तेजस्वी की ओर इशारा कर बोले नीतीश

Advertisement

मध्य प्रदेश : चोरी के आरोप में दो किशोरों को पहले ट्रक में बांधा, फिर सड़क पर घसीटा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan के बीच Shimla समझौता रद्द होने के मायने क्या होंगे? | Pahalgam Attack | Xplainer
Topics mentioned in this article