उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक प्राइवेट कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक का सिर धड़ से तीन सौ मीटर की दूरी रेलवे ट्रैक पर पाया गया. एक गार्ड ने जी आर पी को इसकी सूचना दी तो आरपीएफ व जीआरपी के जवान घटना स्थाल पर पहुंचे डेड बॉडी की पहचान करने की कोशिश की गई. इस दौरान जेब से DM देवरिया के नाम सुसाईड नोट बरामद हुआ. जिस पर खून लगा पाए गया. मृतक ने अपनी पत्नी का किसी अन्य युवक के साथ चार साल से अफेयर की बात पत्र में लिखी है. उसने पत्नी को लिखा आई लव यू, आई मिस यू आखिर मेरे प्यार में क्या कमी रह गयी थी कि तुमने मुझे ऐसा कदम उठाने पर मजबूर किया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना के बारे में राजकीय रेलवे पुलिस थाना देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय का बयान आया है. उन्होंने कहा सुसाईड नोट मिला है. पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. पत्नी आयी थी, शिनाख्त कर वापस चले गई है. कोई तहरीर मिलता है तो अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मृत युवक ने महिला थाना के पुलिस कर्मियों पर भी आरोप लगाया है कि इसकी शिकायत उसने पहले थाने में की थी लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी.
माधवेंद्र नाथ तिवारी का विवाह अर्चना मिश्रा से 14 फरवरी 2009 में हुआ था. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था राकेश के दो बेटे और दो बेटियां हैं. राकेश VFS नामक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर काम करता था..
मारने से पहले माधवेंद्र ने पत्र में लिखा उसकी पत्नी अर्चना मिश्रा का उसके मायके में एक युवक से प्रेम सम्बंध है. वह उसी के साथ रह रही है. इसकी थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पत्नी को समझाने पर भी वह मायके में ही रह रही थी. इसके पास ही चारों बच्चे रहते है. उसने लिखा कि वह पत्नी की इस हरकत की वजह से यह आत्मत्या का कदम उठाने को मजबूर है. उसके मरने के बाद उसके शव को प्रशासन जो चाहे करे, अर्चना मिश्रा जी आपको व आपके दोस्त कुलदीप सैनी को मेरे मरने की खुशी में आई लव यू.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |