'कहीं भी छिप जाओ, लादेन की तरह ढूंढकर मारेंगे' : CM योगी ने देवबंद में ATS ट्रेनिंग सेंटर का किया शिलान्यास

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भले ही सीधे देवबंद को लेकर कुछ न बोला हो पर उनके मंच पर पहुंचने से पहले कई बीजेपी नेता देवबंद को 'आतंक की फ़ैक्ट्री' बताते नज़र आए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
लखनऊ:

एशिया के सबसे बड़े मदरसे दारूल उलूम के लिए मशहूर सहारनपुर के देवबंद में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को Anti Terrorist Squad के ट्रेनिंग केंद्र का शिलान्यास किया. देवबंद में रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार दंगे कराती थी और उनकी सरकार दंगे न हो इसलिए ATS के केंद्र बना रही है. 

ट्रेनिंग केंद्र का शिलान्यास करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'पहले की सरकार आतंकवादियों के मुकदमें वापस लेती थी, हम आतंकवादियों को ठोकने के लिए ATS का सेंटर बना रहे हैं. उनको ठिकाने लगाने के लिए सेंटर बनाए जा रहे हैं. अगर देश के खिलाफ साजिश करोगे, हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बनोगे तो हमारे कमांडो तुम कहीं भी छुपे रहे ओसामा बिन लादेन की तरह काम तमाम कर देंगे. इसलिए ये सेंटर यहां पर है. हमारे 56 कमांडो हमेशा तैनात रहेंगे. कहीं भी आसपास के क्षेत्र में किसी भी वक्त दिन-रात, सुबह-शाम कोई हरकत हुई वे हमेशा तैयार रहेंगे. फिर उनका काम तमाम करने कुछ ही मिनटों में वहां पहुंच जाएंगे.'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भले ही सीधे देवबंद को लेकर कुछ न बोला हो पर उनके मंच पर पहुंचने से पहले कई बीजेपी नेता देवबंद को 'आतंक की फ़ैक्ट्री' बताते नज़र आए. पूर्व विधायक बीजेपी राजीव गुंबर ने कहा, 'जिस सहारनपुर को आतंकवाद के लिए जाना जाता था वो अब एटीएस के लिए जाना जाएगा.'

मुख्यमंत्री योगी के बयान पर सपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि योगी जानबूझकर कर पश्चिमी यूपी में ध्रुवीकरण करने के लिए ये बयान दे रहे हैं. सपा प्रवक्ता मनोज सिंह कक्का ने कहा, 'ये सहारनपुर में दंगे की बात करते हैं ये नहीं पूंछा उन्होंने किसानों से कि गन्ने का भुगतान हुआ कि नहीं.' 

उन्होंने बहुत पहले कह दिया था, हम 'एक्सीडेंटल हिन्दू' हैं: योगी आदित्यनाथ का राहुल गांधी पर तंज

दारूल उलूम देवबंद के उलेमाओं ने इस मामले को तूल न देते हुए ATS ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना का स्वागत किया है लेकिन साथ में ये भी कहा कि बीजेपी के नेता देवबंद को आतंकवाद के साथ न जोड़ें.

Advertisement

कारी दारूल उलूम देवबंद, मुफ़्ती जुनैद क़ासमी बोले, 'हमें बहुत ख़ुशी है हम एटीएस केंद्र का स्वागत करते हैं पर हम ये कह रहे हैं कि देवबंद शिक्षा की नगरी है बस इसे गलत नाम न दिया जाए.'

'मथुरा से CM योगी को लड़ाएं चुनाव, भगवान श्रीकृष्ण ने किया है प्रेरित', BJP अध्यक्ष को सांसद की चिट्ठी

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिमी यूपी में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था. ध्रुवीकरण का आलम ये था कि 3 लाख 50 हज़ार मुस्लिम मतदाताओं वाली देवबंद सीट भी बीजेपी ने जीती थी लेकिन इस बार किसान आंदोलन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तेवर बदल दिए है. ऐसे में सवाल उठता है कि कहीं सीएम योगी ATS के बहाने राजनीति तो नहीं कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather: आधे हिंदुस्तान में बारिश और बाढ़ से तबाही का मंज़र!| Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article