UP Election 2022 : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, 41 में से 16 महिलाओं के नाम

अकबरपुर से प्रियंका जायसवाल, नवाबगंज से उषा और खैर से मोनिका सूर्यवंशी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी
लखनऊ:

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें 16 नाम महिलाओं के हैं. सहारनपुर नगर से सुखविंदर कौर और हापुड़ से भावना वाल्मिकी कांग्रेस की प्रत्याशी बनी हैं. साथ ही अकबरपुर से प्रियंका जायसवाल, नवाबगंज से उषा और खैर से मोनिका सूर्यवंशी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. मेरठ से रंजन शर्मा और मेरठ कैंट से अविनाश को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. 

मुजफ्फरनगर से सुबोध शर्मा, खतौली विधानसभा से गौरव भाटी , मीरापुर से मौलाना जमील को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं शामली से मोहम्मद अयूब, बुढ़ाना से देवेंद्र कश्यम को कांग्रस का उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

UP चुनाव : नहीं मान रहे बात, BJP में सांसद से लेकर मंत्री और राज्यपाल तक रिश्तेदारों के लिए जुगाड़ रहे टिकट

Advertisement

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपनी 125 उम्मीदवारों की सूची में 50 महिला उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया था. वहीं उम्मीदवारों की घोषणा को  लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में नकारात्मक नहीं, बल्कि सकारात्मक चुनाव प्रचार करेगी ताकि राज्य के भविष्य को संवारा जा सके. 

Advertisement

यूपी चुनाव 2022 : कांग्रेस की पहली सूची, 50 महिलाएं भी शामिल

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारत से दुश्मनी के साइड इफेक्ट | Operation Sindoor | NDTV India
Topics mentioned in this article