UP: अवैध मदरसों की कार्रवाई के चलते बीजेपी के पूर्व सांसद पर जानलेवा हमला, कार्यकर्ताओं ने इस तरह बचाई जान

अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई को खिलाफ भीड़ ने बहराइच के एक गांव में उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. वे शादी के एक कार्यक्रम में मोतीपुर गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बहराइच:

बीजेपी के पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गौड़ पर कल शाम जानलेवा हमला हुआ. अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई को खिलाफ भीड़ ने बहराइच के एक गांव में उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. वे शादी के एक कार्यक्रम में मोतीपुर गए थे. यहीं पर शाहिद अली, नियाज और सगीर समेत कई लोगों ने पूर्व सांसद गौड़ को घेर लिया. उनके साथ मारपीट करने लगे.

किसी तरह उन्हें एक कमरे में बंद कर उनकी जान बचाई गई. इस दौरान उनका एक सुरक्षा गार्ड और बीजेपी का एक कार्यकर्ता घायल हो गया. इस मामले में मोतीपुर पुलिस थाने में आठ नामजद और 30 अज्ञात को खिलाफ केस हुआ है. बहराइच के एसपी सूरज राय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 11 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. बता दें कि पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गौड़ के बेटे आनंद गौड़ फिलहाल लोकसभा सांसद हैं. 

भारत-नेपाल सीमा के पास मदरसे में मिलीं संदिग्ध वस्तुएं

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारत और नेपाल की सीमा से सटे कई अवैध मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है. पिछले कुछ वक्त से यूपी के कई इलाकों में यह कार्रवाई की गई है और ऐसे में कुछ लोगों में कार्रवाई को लेकर आक्रोश भी है. यहां आपको ये भी बता दें कि सोमवार को भारत-नेपाल सीमा के करीब श्रावस्ती जनपद में स्थित एक अवैध मदरसे में संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं. इसके बाद डीएम और एसपी ने मदरसे की जांच की. 

Advertisement

भारत नेपाल सीमा से महेज चंद कदम की दूरी और 62 किलोमीटर की खुली सीमा के सामने चल रहे इस मदरसे में जो गतिविधियां थीं वो कहीं ना कहीं बड़ी साजिश को अंजाम देने की आहट लग रही हैं. अब यह तो जांच का विषय है कि यहां पर किस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इतनी बड़ी संख्या में इंस्ट्रूमेंट को जमा किया गया था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War | यूक्रेन के Kharkiv में रूस का बड़ा हमला, कई घायल | Putin | Zelensky | BREAKING