यूपी: दलित छात्र ने शिक्षक की बोतल से पी लिया पानी, आगबबूला टीचर ने तोड़ दी बच्चे की उंगली

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूरा मामला संज्ञान में है और इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. शिक्षक की तलाश की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

यूपी के मैनपुरी में एक स्कूल में दलित छात्र के मेज पर रखी बोतल छूने पर एक शिक्षक आग बबूला हो गए और उन्होंने उस छात्र की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में छात्र की दो उंगलियां भी टूट गई. मामले सामने आने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

छात्र मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम सकरामपुर में स्थित नरेंद्र प्रताप सिंह उच्चतर मेमोरियल विद्यालय में कक्षा-11 में पढ़ता है. पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसे क्लास के दौरान प्यास लगी और उसने शिक्षक की रखी बोतल उठाकर पानी पी लिया. इस पर उन्होंने अपशब्द कहते हुए उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी दो उंगलियां टूट गईं.

छात्र का कहना है कि पहले वो किशनी थाना गया, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. उसकी एफआईआर नहीं लिखी गई. उसके बाद मैनपुरी के एसपी पुलिस कार्यालय जाकर शिकायती पत्र दिया, वहां से किशनी थाना को फोन करने के बाद मुकदमा लिखवाया गया. छात्र के मुताबिक एसपी ने आश्वासन दिया है कि न्याय मिलेगा और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी.

वहीं एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूरा मामला संज्ञान में है और इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. शिक्षक की तलाश की जा रही है. पीड़ित का मेडिकल करा दिया गया है. जो भी मेडिकल में आएगा, उसके हिसाब से धाराएं बढ़ाई जाएंगी और छात्र को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा. 

प्रमोद कुमार पांडे की रिपोर्ट...

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America में Trump, Elon Musk के खिलाफ लोगों का आक्रोश और विरोध क्या गुल खिलाएगा?